बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. भले ही प्रीति अब फिल्मों में बेहद कम ही नजर आती हैं मगर बावजूद इसके आज भी एक्ट्रेस फैन्स के लिए इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस हैं. प्रीति अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग भी अपनी निजी जीवन से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर प्रीति जिंटा ने मजाकिया अंदाज में एक मीनिंगफुल फोटो शेयर की है और कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक किया है.
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें देशवासियों के लिए गहरा संदेश छिपा है. पोस्ट में लिखा है कि- ये एक पब्लिक सर्विस मैसेज है. अगर आप टेस्ट या महक या फिर दोनों को महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो ये कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं. मगर कॉमन सेंस का खो जाना कोविड-19 का लक्षण नहीं है. ये वो कारण है जिसकी वजह से आप कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. कृपया मास्क पहनें.
प्रीति की पोस्ट पर ऋतिक ने यूं किया रिएक्ट
जहां बॉलीवुड के सभी सितारे फैन्स से मास्क लगाने की विनती कर रहे हैं ऐसे में प्रीति जिंटा का ये मजाकिया अंदाज में दिया गया संदेश भी फैन्स के दिमाग में पूरी तरह से घुस तो गया ही है साथ ही सभी उनकी इस पोस्ट पर अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं. इंडस्ट्री से कई साथी और फैन्स प्रीति के इस संदेश से इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के प्रीति के इस अंदाज पर हंसते नजर आए हैं.
कार्तिक आर्यन को हुआ कोरोना
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में तो कोरोना के मामले कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ने लगे हैं. दो दिन पहले ही एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा सोमवार को एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग ये जानकारी साझा की कि वे कोरोना संक्रमित हैं.