scorecardresearch
 

बद्रीनाथ की दुल्हनिया: जब एक सीन के लिए वरुण धवन को पीने पड़े शराब के 12 पैग

फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था. मूवी को रिलीज हुए 4 साल हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बद्री की भूमिका निभाने वाले वरुण धवन ने फिल्म में एक पर्टिकुलर सीन की शूटिंग के समय नशे में थे. लेकिन यहां फेक्ट ये है कि उन्होंने ऐसा अपने सीन के लिए सही टोन सेट करने के लिए किया.

Advertisement
X
वरुण और आलिया
वरुण और आलिया

2012 में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से डेब्यू किया था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म से स्टार्स को भी काफी पहचान मिली थी. वरुण और आलिया की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आई. दोनों 2017 में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी साथ दिखे और ये फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई.  

Advertisement

एक सीन के लिए वरुण ने पी शराब
फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था. मूवी को रिलीज हुए 4 साल हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बद्री की भूमिका निभाने वाले वरुण धवन ने फिल्म में एक पर्टिकुलर सीन की शूटिंग के समय नशे में थे. लेकिन यहां फेक्ट ये है कि उन्होंने ऐसा अपने सीन के लिए सही टोन सेट करने के लिए किया. एक्टर ने उस समय एक नहीं, बल्कि 12 पैग लिए थे. सौभाग्य से, वरुण के लिए ये काम कर गया.


न केवल सीन शानदार बना बल्कि वरुण धवन की परफॉर्मेंस की भी डायरेक्टर ने तारीफ की थी. हालांकि, एक्टर को इसका थोड़ा परिणाम भी भुगतना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि वरुण खुद को संभाल पाने में असमर्थ थे, क्योंकि वो नियंत्रण से बाहर थे. इस समय उनकी सबसे अच्छी दोस्त आलिया भट्ट बचाव में आईं और उन्हें संभाला. इस सीन के बाद वरुण धवन सो गए थे. 

Advertisement

फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया की बात करें तो इसमें आलिया और वरुण के अलावा गौहर खान, श्वेता बासु और साहिल वैद्य भी लीड रोल में थे. फिल्म 10 मार्च 2017 में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक ड्रामा थी. 

 

Advertisement
Advertisement