scorecardresearch
 

वेकेशन पर बादशाह के चेहरे का हुआ बुरा हाल, वरुण धवन बोले- मेरा भी सेम है

इस फोटो को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा, सनबर्न्ट. फोटो पर उनके फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, बुरे जले. तो वहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा, ओह नहीं. जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, 'मेहनत का फल मीठा होता है.' और हिमांश कोहली ने बादशाह को सनबर्न ठीक करने का उपाय बता दिया है. 

Advertisement
X
बादशाह और वरुण धवन
बादशाह और वरुण धवन

बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटो में बादशाह के चेहर पर सनबर्न का असर नजर आ रहा है. दरअरल बादशाह ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया है. ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन का है, जिसमें उनका चेहर लाल और स्किन छिली हुई नजर आ रही है.

Advertisement

इस फोटो को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा, सनबर्न्ट. फोटो पर उनके फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, बुरे जले. तो वहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा, ओह नहीं. जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, 'मेहनत का फल मीठा होता है.' और हिमांश कोहली ने बादशाह को सनबर्न ठीक करने का उपाय बता दिया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sunburnt

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

 

फैन्स और सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

कुछ समय पहले वरुण धवन भी छुट्टी मनाने कभी मालदीव गए थे. उन्होंने भी बादशाह की तरह सनबर्न हुआ था. वरुण ने बादशाह की फोटो को देख इस बारे में बताया. उन्होंने कमेंट कर कहा,  'मेरे साथ भी ऐसा हुआ था.' वैसे सोशल मीडिया पर बादशाह की इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है और इसपर हैरानी भी जताई जा रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

हाल ही में बादशाह ने शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक गाना गाया है जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया. इस गाने के वीडियो में बादशाह के अलावा शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बादशाह का गाना 'टॉक्सिक' इन दिनों धूम मचा रहा है. यह गाना मई में रिलीज हुआ था. गाने के वीडियो में रवि दुबे ओर सरगुन मेहता की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी. यह गाना अभी तक यूट्यूब पर टॉप सर्च में बना हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement