'बजरंगी भाईजान' फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जब मुन्नी सरहद से चिल्ला कर कहती है- 'मामा...जय श्री राम...' तो शायद ही कोई होगा जो इस सीन को देख कर इमोशनल ना हुआ होगा. इस सीन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. लेकिन ये क्लाइमैक्स इतना जानदार आखिरी मिनट पर बना था.
इसे फिल्माने के बाद डायरेक्टर कबीर खान असमंजस में पड़ गए थे. क्योंकि मुन्नी की आवाज में वो फील नहीं आ रही थी, जो दर्शकों पर छाप छोड़े. वो थोड़ी कन्फ्यूजिंग थी, इसे ठीक करने में कबीर की मदद उनकी बेटी सायरा ने की थी.
आधी रात क्लाइमैक्स पर कन्फ्यूजन
कबीर खान की बजरंगी भाईजान हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार मानी जाती है. फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा लीड रोल में थे. सलमान और हर्षाली की मामा-भांजी वाली केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया था. फिल्म के एक एक सीन पर ऑडियन्स खूब इमोशनल हुई थी. वहीं क्लाइमैक्स सीन पर तो आंखों से आंसू आ गए थे. क्योंकि फिल्म में मुन्नी यानी हर्षाली को ना बोल सकने वाली लड़की के किरदार में दिखाया गया, जिसकी आवाज आखिर में निकलती है जब सलमान सरहद पार करते हैं.
कबीर ने बताया- रात साढ़ ग्यारह बजे हम आखिरी बार एडिट देख रहे थे, अगले दिन सुबह प्रीमियर होना था. शूट के टाइम पर हर्षाली जो कह रही थी हमें सब समझ आ रहा था, लेकिन जब सुनने बैठे तो ये डाउट डाला रात में, कि कन्फ्यूजिंग लग रहा है. मैंने कहा ये नहीं समझ आया तो पूरी पिक्चर गई. मैंने सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलाया और कहा कि हम आपको कुछ दिखा रहे हैं आप बताइये कि बच्ची क्या बोल रही है. दिखाया तो उनको समझ नहीं आया. फिर कुछ को बुलाया उनको भी समझ नहीं आया. मुझे लगा मर गए.
कबीर की बेटी ने की मदद
हमने क्या किया हमने साउंड एक स्पीड पर रिकॉर्ड किया उसको हम ज्यादा इलॉन्गेट कर रहे हैं. अब हर्षाली रहती थी काफी दूर, उसको हम ला नहीं सकते थे. मेरी बेटी सायरा भी उस वक्त 6 साल की ही थी. मैंने पत्नी मिन्नी को फोन किया कि सायरा को ला सकते हैं. उसने कहा वो तो सो रही है उसका स्कूल है कल. मैंने कहा मिन्नी उठ जा प्लीज, लेकर आ उसको. सायरा आई...उसने कहा बाबा क्या करना है, सोकर उठी हूं आवाज फटी हुई है. फिर मैंने उसे समझाया कि तुम्हें चिल्लाना है मामा...जय श्री राम. फिर मैंने उसको चीख कर बताया, ऐसे बोलना. बेचारी नींद में उसने चीखा है, और रिकॉर्ड किया है. उसके लिए हमने उसे छोटा सा क्रेडिट भी दिया है एंड में.
फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसे सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. 90 करोड़ के आसपास के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म लंबे समय तक थियेटर्स में लगी रही थी और लगभग 900 करोड़ का बिजनेस किया था.