scorecardresearch
 

'सरदार उधम' का क्लाइमेक्स सीन शूट करने के बाद रोने लगी थीं बनिता संधू, किया था मां को फोन

बनिता संधू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर उनके लिए फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट करना कितना मुश्किल था. जहां पर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी ने पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
बनीता सांधु
बनीता सांधु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बनिता संधू ने साझा किया किस्सा
  • क्लाइमेक्स सीन शूट करने के बाद मां को फोन कर रोई थीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस बनिता संधू ने वरुण धवन संग फिल्म 'अक्टूबर' से डेब्यू किया था. हाल ही में इन्हें विक्की कौशल संग फिल्म 'सरदार उधम' में देखा गया. यह विक्की की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड बनी थीं. बनिता सांधु ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर उनके लिए फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट करना कितना मुश्किल था. जहां पर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी ने पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी. 

Advertisement

बनिता संधू ने बताया किस्सा
ब्रिटिश एक्ट्रेस बनिता संधू ने अपनी दादी-नानी से 1919 में होने वाले हत्याकांड के बारे में कई कहानियां सुनी थीं. ऐसे में उनके लिए काफी ट्रॉमैटिक था फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करना. जूम डिजिटल संग बातचीत में बनिता संधू ने कहा, "प्रोडक्शन ने सीन को काफी बड़े लेवल पर डिजाइन किया था. काफी विशाल था. जिस तरह वह पर्दे पर रियल दिखाई दिया, वह काबिले-तारीफ था. मुझे महसूस हो रहा था कि मैं उस दुनिया में ही हूं. एक पंजाबी के लिए यह काफी ट्रॉमैटाइजिंग था. मुझे सच में ऐसा महसूस हुआ कि मेरे साथ रियल में ये चीजें हो रही हैं. हजारों की तादाद में वहां एक्टर्स मौजूद थे. और वीरा कपूर जो हमारी कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं, उन्हें काफी अच्छा काम किया. मुझे सच में ऐसा लग रहा था कि मैं रियल में इस चीज का हिस्सा हूं."

Advertisement

बनिता संधू ने आगे कहा कि मैं खुद को यह बार-बार याद दिलवा रही थी कि यह केवल एक शूटिंग ही चल रही है. और वह एक सेफ जगह पर हैं. बतौर एक्टर यह हर किसी के लिए सपना सच होने वाला मौका होगा. मुझे याद है कि फिल्म का जब क्लाइमेक्स सीन शूट हो रहा था तो मैंने अपनी मां को फोन किया था और मैं बहुत रोई थी. बनिता का कहना है कि स्क्रीन पर अभी भी वह सीन देखकर मैं इमोशनल हो जाती हूं. 

विक्की कौशल की फिल्म ने किया कमाल, यूजर्स कर रहे तारीफ

बनिता संधू ने कहा कि यह सीन केवल मेरे लिए ही नहीं, हर पंजाबी के लिए काफी ट्रॉमैटिक है और डरा देने वाला भी है. जलियांवाला बाग में जो कुछ भी हुआ वह हर किसी के लिए काफी वाइल्ड एक्सपीरियंस रहा है. भारत की जीमन पर इस तरह चीजें हुईं, कितने लोग मारे गए, यह जानना किसी के लिए भी ट्रॉमैटिक हो सकता है.  

 

Advertisement
Advertisement