फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. यशराज बैनर तले बनी इस मूवी के स्पेशल स्ट्रीमिंग प्रीमियर का ऐलान कर दिया गया है. भारत समेत 240 देशों में प्राइम मेंबर्स 1 जुलाई, 2022 से इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे. इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी डब कर के देखा जा सकेगा. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर जैसे मंझे हुए एक्टर्स का जमावड़ा है.
बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी फिल्म
सम्राट पृथ्वीराज यूं तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. 300 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म का दो हफ्तों का कुल कलेक्शन ही 68 करोड़ तक पहुंचा था. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म को लेकर एक्सपर्ट्स और फैंस के बीच काफी उम्मीदें थी, लकिन पृथ्वीराज उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब नहीं हो पाई थी. अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर रहें हैं, देखना दिलचस्प होगा कि इस प्लेटफॉर्म पर ऑडियन्स सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को कितना प्यार देती है.
प्रेग्नेंसी के बाद आलिया ने बदली इंस्टा DP, क्या है तस्वीर के पीछे की कहानी?
सम्राट पृथ्वीराज के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "तीन दशकों के अपने करियर में, मैंने इतनी बड़ी ऐतिहासिक भूमिका कभी नहीं निभाई," मैं स्क्रीन पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस करता हूं. मैं इस महाकाव्य गाथा की रिलीज के बेहद एक्साइटेड हूं. मुझे खुशी है कि अमेजन प्राइम वीडियो के माध्यम से 1 जुलाई से अब हर घर में एक महान भारतीय योद्धा और एक शक्तिशाली राजा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रेरक कहानी देखी जाएगी.''
Amitabh Bachchan की कार में किसने दी दस्तक? देखकर नहीं रहा खुशी का ठिकाना
फेमस कम्पोजर सिंगर शंकर-एहसान-लॉय के संगीत के साथ, सम्राट पृथ्वीराज भारतीय इतिहास के सबसे महान राजाओं और निडर योद्धाओं में से एक - चाहमान वंश के पृथ्वीराज चौहान की प्रेरक और मनोरंजक गाथा को प्रेजेंट करती है. सुपरस्टार अक्षय कुमार इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा में लीड रोल में हैं, जो कवि चंद वर्दाई की लिखी हुई महाकाव्य 'पृथ्वीराज रासो' पर बेस्ड है. वहीं मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.