scorecardresearch
 

धनतेरस में लोग सोने की चेन के बजाए गिफ्ट करते हैं चाय सेट, बोले Bappi Lahiri

बॉलीवुड के डिस्को किंग के नाम से फेमस म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने इस साल धनतेरस में सोने की चेन के बजाए गोल्ड कप सेट लिया है. बप्पी ने इसके पीछे का कारण भी बताया है.

Advertisement
X
बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाहिड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Bappi Lahiri ने खरीदे गोल्ड टी-कप सेट
  • काफी समय से कर रहे थे इसकी ख्वाहिश

फिल्म इंडस्ट्री में अगर गोल्ड का जिक्र हो और बप्पी लहरी नाम न आए, ऐसा तो संभव ही नहीं है. धनतेरस के मौके पर कई फैंस यह जानने को उत्साहित थे कि आखिर म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने इस साल धनतेरस में क्या लिया होगा. 

Advertisement

तो आपको बता दें, बप्पी लहरी ने इस साल अपने सारे रेकॉर्ड्स को तोड़ एक अनोखा ही गिफ्ट खरीदा है. इस साल बप्पी दा ने अपनी पत्नी से धनतेरस के मौके पर सोने की चाय सेट खरीदवाया है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि बप्पी दा के पास कई कई सारी ज्वेलरीज पहले से हैं. 

Shah Rukh Khan ने 56वें जन्मदिन पर तोड़ी 20 साल पुरानी परंपरा, फैंस से नहीं हुए रूबरू

तो इसलिए ली गोल्ड कप सेट

इस साल धनतेरस सेलिब्रेशन पर बात करते हुए बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में कहा, धनतेरस के दिन मैंने अपनी पत्नी से कहा था कि वे कोई ज्वेलरी की बजाए एक सोने की चाय सेट लेकर आ जाए. मैंने कहीं एक खूबसूरत सी चाय सेट देखी थी, जो मुझे काफी पसंद थी. यही वजह है उन्होंने मुझे इस धनतेरस पर सोने की चाय-सेट गिफ्ट की है. हम धनतेरस के दिन गोल्ड खरीदने को शुभ मानते हैं और हर साल हम इस परंपरा को जारी रखते हैं. 

Advertisement

बेटी को रेप की धमकियां मिलने से भड़कीं Anushka Sharma, यूजर्स से हैं नाराज

गोल्ड मैन कहने पर होता है गर्व 

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी क्यों नहीं ली. तो जवाब में बप्पी कहते हैं, नहीं इस बार मैंने सोने की चेन नहीं ली. मेरे पास गोल्ड का सबकुछ है. इसलिए मुझे लगा वह गोल्ड का कप सेट बेटर ऑप्शन होगा. बप्पी  को उनके सोने के प्यार के लिए उतना ही जाना जाता है जितना कि उनके हिट नंबरों के लिए. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था, "मुझे 'गोल्ड-मैन' कहलाने पर गर्व है. सोना मेरे लिए भाग्यशाली है. मेरे गाने तब हिट हुए जब मैंने सोना पहनना शुरू किया."

गानों के री-क्रिएशन पर डिस्को डांसर ने कही ये बात 

डिस्को डांसर, नमक हलाल, हिम्मतवाला और शराबी जैसी फिल्मों में गाने के अलावा, बप्पी दा को अरे प्यार कर ले और ऊह ला ला जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें पुराने गानों को नई फिल्मों के लिए री-क्रिएट करने में उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती है. बद्रीनाथ की दुल्हनिया में मेरे पुराने गीत तम्मा तम्मा से ही तो इस ट्रेंड की शुरूआत भी हुई थी. फैंस की पसंद सबसे ऊपर है और मेरे लिए फैंस ही सबकुछ है. 

Advertisement
Advertisement