scorecardresearch
 

Bappi Lahiri Death: बेटी की बाहों में ली बप्पी दा ने अंतिम सांस, रीमा लाहिड़ी का रो-रोकर बुरा हाल

सोशल मीडिया पर बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी की एक फोटो सामने आई है. वह पिता के शव के पास फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. रीमा का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है.

Advertisement
X
बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाहिड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रीमा को लगा पिता के जाने का सदमा
  • फूट-फूटकर रोती नजर आईं रीमा
  • 69 साल की उम्र में बप्पी दा ने कहा दुनिया को अलविदा

'किंग ऑफ डिस्को पॉप' बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. भारत में यह 80 और 90 के दशक में अपने डिस्को म्यूजिक के लिए खूब जाने जाते थे. मुंबई के अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. वह obstructive sleep apnea जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. 

Advertisement

बप्पी दा के जाने का लगा बेटी रीमा को सदमा 
सोशल मीडिया पर बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी की एक फोटो सामने आई है. वह पिता के शव के पास फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. रीमा का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है. वह मान ही नहीं पा रही हैं कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. बप्पी दा ने आखिरी सांस बेटी रीमा की बाहों में ही ली. रीमा ही आखिरी इंसान रहीं, जिससे बप्पी दा बात कर रहे थे. पूरा परिवार इस समय सदमे में है.

पिछले साल बप्पी दा कोरोनावायरस की चपेट में आए थे. इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होती चली गई. वह कोविड से पूरी तरह ठीक ही नहीं हो पाए. खबरों के मुताबिक, बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा कल सुबह 2 बजे भारत पहुंचेंगे. बप्पी लाहिड़ी के घर पर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा हुआ है. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार 'लाहिड़ी हाउस' पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

बप्पी लाह‍िड़ी के बेटे बप्पा लाह‍िड़ी के विदेश से लौटने के बाद गुरुवार को बप्पी दा का अंत‍िम संस्कार किया जाएगा. बाकी परिवार मुंबई में ही है. अपने पिता के आख‍िरी पलों में बप्पा लाह‍िड़ी सात समंदर पार लॉस एंजेल‍िस में थे. पिछले साल 'इंड‍ियन आइडल' शो के बप्पी दा स्पेशल एप‍िसोड में सिंगर के पर‍िवार का एक वीड‍ियो दिखाया गया था. बप्पी दा के पोते स्वास्तिक बंसल ने अपने घर और दादा की उपलब्धियों को फैन्स के साथ साझा किया था. इसी दौरान बप्पी दा के बेटे बप्पा लाह‍िड़ी ने बताया था कि उनके पिता एक बेहतरीन पिता हैं और उनके सबसे अच्छे दोस्त भी. उन्होंने कहा था कि वे अपने पिता को बहुत मिस करते हैं. 

Obstructive Sleep Apnea बीमारी ने ली बप्पी लाहिड़ी की जान, सोते वक्त आपके साथ होता है ऐसा तो हो जाएं सावधान

अगर उनके परिवार की बात करें तो बप्पी दा अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़कर गए हैं. बप्पी लाहिड़ी ने साल 1977 में चित्रानी से शादी रचाई थी. बप्पी लाहिड़ी के दो बच्चे हैं और दोनों ही संगीत से जुड़े हुए हैं. बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी म्यूजिशियन हैं और उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर हैं. बप्पी लाहिड़ी के पोते स्वास्तिक बंसल भी सिंगर-रैपर हैं. इन्हें फैन्स Rego B के नाम से जानते हैं. Rego B सिर्फ 12 साल के हैं, लेकिन बचपन में ही वह एक रॉकस्टार बन गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement