scorecardresearch
 

Bappi Lahiri Last Rites: बेटे के इंतजार में बप्पी लाहिड़ी का परिवार, कब होगा 'डिस्को किंग' का अंतिम संस्कार

बप्पी लाह‍िड़ी के बेटे बप्पा लाह‍िड़ी के विदेश से लौटने के बाद गुरुवार को बप्पी दा का अंत‍िम संस्कार किया जाएगा. बप्पा अपने प‍िता के आख‍िरी पलों में सात समंदर पार लॉस एंजेल‍िस में थे. बप्पी दा का अंत‍िम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा.

Advertisement
X
बप्पा लाह‍िड़ी-बप्पी लाह‍िड़ी
बप्पा लाह‍िड़ी-बप्पी लाह‍िड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 69 की उम्र में बप्पी लाह‍िड़ी का निधन
  • LA में बप्पी लाह‍िड़ी का बेटा बप्पा
  • बप्पा के वापस आने पर गुरुवार को होगा अंत‍िम संस्कार

हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक-संगीतकार बप्पी लाह‍िड़ी अब इस दुन‍िया में नहीं रहे. लंबे समय से बीमार चल रहे बप्पी दा ने 15 फरवरी की देर रात क्रिट‍िकेयर अस्पताल में अपनी आख‍िरी सांस ली. उनके निधन से बॉलीवुड समेत पूरा देश सकते में है. 

Advertisement

सात समंदर पार LA में है बप्पी दा के बेटे 

बप्पी दा के निधन ने उनके चाहने वालों को शोकाकुल कर दिया है, पर उनके बेटे बप्पा के दुख को शायद ही कोई समझ पाएगा. अपने पिता के आख‍िरी पलों में बप्पा लाह‍िड़ी सात समंदर पार लॉस एंजेल‍िस में थे. बप्पी लाह‍िड़ी के अंत‍िम संस्कार के लिए उनके बेटे बप्पा के लौटने का इंतजार किया जा रहा है. बप्पा के लौटने के बाद गुरुवार को बप्पी दा को अंत‍िम विदाई दी जाएगी. उनका अंत‍िम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा. 

Bappi Lahiri Gold Man: क्यों सोना पहनते थे बप्‍पी लहरी? चाय पीने के लिए खरीदा था सोने का टी सेट

पिता से दूर रहते हुए बप्पा को हुए एक साल से ज्यादा समय  

पिछले साल इंड‍ियन आइडल शो के बप्पी दा स्पेशल एप‍िसोड में सिंगर के पर‍िवार का एक वीड‍ियो दिखाया गया था. बप्पी दा के पोते स्वास्तिक बंसाल ने अपने घर और दादा की उपलब्धियों को फैंस के साथ साझा किया था. इसी दौरान बप्पी दा के बेटे बप्पा लाह‍िड़ी ने बताया था कि उनके पिता एक बेहतरीन पिता हैं और उनके सबसे अच्छे दोस्त भी. उन्होंने कहा था कि वे अपने पिता को बहुत मिस करते हैं.

Advertisement

बप्पा ने इस वीड‍ियो में बताया कि उन्हें लॉस एंजेल‍िस में एक साल से ज्यादा समय हो गया है. और हालात की वजह से वे अपने प‍िता से मिल नहीं पाए हैं. वीड‍ियो में बप्पी दा की बेटी ने भी खुद को खुशक‍िस्मत बताया कि उन्होंने बप्पी दा के घर जन्म लिया है. उन्होंने कहा कि बप्पी लाह‍िड़ी एक बहुत ही अच्छे पिता हैं और उन्होंने अपने दोनों बच्चों को हर खुशी दी है. 

मौत से एक दिन पहले हुए थे अस्पताल से डिस्चार्ज 

बप्पी लाह‍िड़ी ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से गुजर रहे थे. डॉ. दीपक नामजोशी उनका इलाज कर रहे थे. इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती रहे थे. 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे. 

डिस्चार्ज होने के बाद 24 घंटे भी नहीं बीते थे क‍ि बप्पी दा की तबीयत दोबारा ब‍िगड़ गई और उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिट‍िकेयर अस्पताल लाया गया.  रात लगभग 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में अपनी आख‍िरी सांसे ली. 


 

Advertisement
Advertisement