scorecardresearch
 

Bappi Lahiri Last Photo: सामने आई डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी की आखिरी तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल

बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार को पवन हंस श्मशान घाट में होने जा रहा है. अंतिम संस्कार के लिए बप्पी दा के पार्थिव शरीर को उनके घर से श्मशान लेकर जाया गया है. ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा से उनकी आखिरी तस्वीरें भी सामने आई है. बप्पी लाहिड़ी के जाने से उनकी बेटी रीमा सदमे में हैं.

Advertisement
X
बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाहिड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बप्पी दा की अंतिम यात्रा
  • सामने आई आखिरी तस्वीर
  • आज होगा डिस्को किंग का अंतिम संस्कार

बॉलीवुड के डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी को आखिरी अलविदा आज कहा जा रहा है. 16 फरवरी को बप्पी लाहिड़ी ने अपनी अंतिम सांसें लीं और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए. बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. बॉलीवुड से लेकर म्यूजिक जगत के सितारों ने बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया. आज बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार होना है.

Advertisement

सामने आई बप्पी दा की आखिरी तस्वीर

बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार को पवन हंस श्मशान घाट में होगा. अंतिम संस्कार के लिए बप्पी दा के पार्थिव शरीर को उनके घर से श्मशान लेकर गए हैं. ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा से उनकी आखिरी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अपने अंतिम सफर में भी बप्पी दा ने काला चश्मा आंखों पर लगाया हुआ है.

बप्पी लाहिड़ी के जाने से उनकी बेटी रीमा लाहिड़ी सदमे में हैं. साथ ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता की अंतिम यात्रा में रीमा को फूट फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है. बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार के लिए उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी अमेरिका से मुंबई वापस आए हैं. बप्पी दा से उनके बेटे काफी समय से दूर थे. लेकिन पिता को अंतिम विदाई देने के लिए बप्पा मुंबई के जुहू स्थित अपने घर आ गए हैं. उनका इंतजार 16 फरवरी से ही हो रहा था. 

Advertisement
बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर

Bappi Lahiri Gold Man: क्यों सोना पहनते थे बप्‍पी लाहिड़ी? चाय पीने के लिए खरीदा था सोने का टी सेट

महीनों से बोल नहीं पा रहे थे बप्पी

बप्पी लाह‍िड़ी पिछले काफी समय से ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. सिंगर कैलाश खेर ने आजतक से बातचीत में बताया था बप्पी लाहिड़ी पिछले कुछ महीनों से बोल भी नहीं पा रहे थे. बीमारी के चलते बप्पी दा मुंबई के क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती रहे थे.

Exclusive: ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ का वो सिंगर जिसे बप्पी दा ने मिथुन की आवाज बना दिया

15 फरवरी को ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही उनकी तबीयत दोबारा ब‍िगड़ गई थी. इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें एक बार फिर क्रिट‍िकेयर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ही अपनी बेटी रीमा लाहिड़ी की गोद में बप्पी दा ने अंतिम सांसें लीं. 

 

Advertisement
Advertisement