
बॉलीवुड के डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी को आखिरी अलविदा आज कहा जा रहा है. 16 फरवरी को बप्पी लाहिड़ी ने अपनी अंतिम सांसें लीं और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए. बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. बॉलीवुड से लेकर म्यूजिक जगत के सितारों ने बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया. आज बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार होना है.
सामने आई बप्पी दा की आखिरी तस्वीर
बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार को पवन हंस श्मशान घाट में होगा. अंतिम संस्कार के लिए बप्पी दा के पार्थिव शरीर को उनके घर से श्मशान लेकर गए हैं. ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा से उनकी आखिरी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अपने अंतिम सफर में भी बप्पी दा ने काला चश्मा आंखों पर लगाया हुआ है.
बप्पी लाहिड़ी के जाने से उनकी बेटी रीमा लाहिड़ी सदमे में हैं. साथ ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता की अंतिम यात्रा में रीमा को फूट फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है. बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार के लिए उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी अमेरिका से मुंबई वापस आए हैं. बप्पी दा से उनके बेटे काफी समय से दूर थे. लेकिन पिता को अंतिम विदाई देने के लिए बप्पा मुंबई के जुहू स्थित अपने घर आ गए हैं. उनका इंतजार 16 फरवरी से ही हो रहा था.
Bappi Lahiri Gold Man: क्यों सोना पहनते थे बप्पी लाहिड़ी? चाय पीने के लिए खरीदा था सोने का टी सेट
महीनों से बोल नहीं पा रहे थे बप्पी
बप्पी लाहिड़ी पिछले काफी समय से ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. सिंगर कैलाश खेर ने आजतक से बातचीत में बताया था बप्पी लाहिड़ी पिछले कुछ महीनों से बोल भी नहीं पा रहे थे. बीमारी के चलते बप्पी दा मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में 29 दिनों तक भर्ती रहे थे.
Exclusive: ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ का वो सिंगर जिसे बप्पी दा ने मिथुन की आवाज बना दिया
15 फरवरी को ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई थी. इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें एक बार फिर क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ही अपनी बेटी रीमा लाहिड़ी की गोद में बप्पी दा ने अंतिम सांसें लीं.