scorecardresearch
 

Bappi Lahiri Russia connection: 'जिमी-जिमी' सॉन्ग ने मचाया धमाल, रूस- चीन में हुआ था पॉपुलर

जिमी-जिमी सॉन्ग को बप्पी लाहिड़ी ने साल 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर के लिए कंपोज किया था. सामने आते ही ये गाना रूस में भी बेहद पॉपुलर हो गया था. लोग इस गाने के दीवाने थे. खास बात ये है कि बप्पी दा का ये गाना आज भी रूस और सभी यूरेशियन देशों में फेमस है.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती और बप्पी लाहिड़ी
मिथुन चक्रवर्ती और बप्पी लाहिड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बप्पी लाहिड़ी ने इंडस्ट्री को दिए कई आईकॉनिक सॉन्ग
  • दुनियाभर में फेमस है बप्पी लाहिड़ी का गाना जिमी-जिमी

बॉलीवुड के डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी अब नहीं रहे. बप्पी दा के निधन की खबर ने करोड़ों दिलों को तोड़ दिया है. देशभर के लोगों की आंखें इस समय नम हैं. बप्पी दा ने 69 साल की उम्र में इस दुनिया से विदाई ले ली. बप्पी लाह‍िड़ी ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. कई दिनों तक इलाज चलने के बाद बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांसे लीं.

Advertisement

दुनियाभर में पॉपुलर हुआ था बप्पी लाहिड़ी का जिमी-जिमी गाना

बप्पी लाहिड़ी ने अपने चार दशक के लंबे करियर में बॉलीवुड को कई आईकॉनिक गाने दिए. बप्पी दा के सुपरहिट गानों में से एक यादगार गाना जिमी-जिमी भी है. ये गाना बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया गया था. इस गाने ने रिलीज होते ही सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तहलका मचा दिया था. इस गाने की धूम दक्षिणी और सेंट्रल एशिया, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, ईस्ट एशिया, तुर्की और सोवियत संघ तक देखने को मिली थी. 

रूस में आज भी फेमस है बप्पी लाहिड़ी का जिमी-जिमी गाना

जिमी-जिमी सॉन्ग को बप्पी लाहिड़ी ने साल 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर के लिए कंपोज किया था. सामने आते ही ये गाना रूस में भी बेहद पॉपुलर हो गया था. लोग इस गाने के दीवाने थे. खास बात ये है कि बप्पी दा का ये गाना आज भी रूस और सभी यूरेशियन देशों में फेमस है. इतना ही नहीं, जिमी जिमी गाने को 2008 की हॉलीवुड फिल्म 'यू डोंट मेस विद द योहान' में भी लिया गया था. जिमी -जिमी गाना रूस और चीन जैसे देशों में इतना पसंद किया गया था कि ये भारत की पहचान बन गया था. 

Advertisement

3 साल की उम्र में सीखा तबला, देश को 'डिस्को' से कराया रूबरू, संगीत के लिए जुनूनी थे Bappi Lahiri 

यहां सुनें बप्पी लाहिड़ी का जिमी-जिमी सॉन्ग-


Bappi Lahiri Family: संगीत से बप्पी दा के परिवार का गहरा नाता, बेटा म्यूजिक डायरेक्टर, 12 साल का पोता है रॉकस्टार 

इसके आलावा बप्पी लाहिड़ी ने 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे... जैसे गानों से फैंस के दिलों को जीता था. 

इस बीमारी से जूझ रहे थे बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाह‍िड़ी लंबे समय से ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती रहे थे. 15 फरवरी को ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन डिस्चार्ज होने के एक दिन बाद ही बप्पी दा की तबीयत दोबारा ब‍िगड़ गई और उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिट‍िकेयर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बप्पी दा इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. बप्पी दा के निधन से बॉलीवुड समेत देशभर में शोक की लहर है.
 

 

Advertisement
Advertisement