अपने गानों पर हर किसी को थिरकाने वाले बप्पी लाहिड़ी इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में डिस्को पॉप कल्चर को बप्पी दा ने ही बढ़ावा दिया था. आज भी इनके सभी गाने पार्टीज में प्ले होते सुनाई देते हैं. 69 साल की उम्र में बप्पी लाहिड़ी obstructive sleep apnea जैसी बीमारी से ग्रसित थे. पिछले साल बप्पी दा को कोविड हुआ था, उसके बाद से वह पूरी तरह ठीक ही नहीं हो पाए थे. पूरा देश बप्पी दा के निधन पर शोक में डूबा हुआ है. बप्पी दा का बतौर सिंगर-कंपोजर करियर काफी अच्छा रहा है. बप्पी दा की यह जर्नी इतनी इंस्पारिंग रही है कि कई फिल्ममेकर्स ने इनपर बायोपिक बनाने की प्लानिंग की है. दर्शकों के बीच भी बप्पी दा का काफी क्रेज देखने को मिला है. लेजेंड्री सिंगर की लाइफ पर फिल्म बनाने की कोशिश में फिल्ममेकर्स जुटे नजर आए हैं.
बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते थे बप्पी दा
एक थ्रोबैक इंटरव्यू में बप्पी दा ने बताया था कि कई फिल्ममेकर्स उनपर फिल्म बनाने की प्लानिंग में लगे हुए हैं. कई ने उन्हें कहानी के लिए अप्रोच भी किया है. हालांकि, बप्पी दा पर फिल्म बननी चाहिए, इसका निर्णय खुद सिंगर ने फाइनल नहीं किया था, लेकिन बप्पी दा का मानना था कि अगर उनकी बायोपिक फिल्म बनती है तो रणवीर सिंह को वह अपने यंग रूप में बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे.
रणवीर सिंह ने भी कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र किया है कि वह बप्पी दा के बहुत बड़े फैन रहे हैं. रणवीर ने 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बप्पी दा को एक स्पेशल ट्रिब्यूट भी दिया था. बप्पी दा अपने हिट गानों के लिए बखूबी जाने जाते थे. फिल्म 'नमक हलाल', 'डिस्को डांसर' और 'डांस डांस' में गाए बप्पी दा के गाने काफी पॉपुलर हुए. आखिरी बार बप्पी दा को फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का गाना 'अरे प्यार कर ले' गाते सुना गया था. इससे पहले बप्पी दा 'द डर्टी पिक्चर' का गाना 'ऊ ला ला', 'गुंड़े' का गाना 'तूने मारी एंट्रियां' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का गाना 'तम्मा तम्मा' गाते सुना गया था.
बेटी की बाहों में ली बप्पी दा ने अंतिम सांस, रीमा लाहिड़ी का रो-रोकर बुरा हाल
बप्पी दा के आखिरी गाने की बात करें तो वह 'बागी 3' फिल्म का गाना 'भनकस' रहा. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. बप्पी दा के इस तरह दुनिया से चले जाने का गम म्यूजिक समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी है. हर कोई सोशल मीडिया पर या फिर उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.