scorecardresearch
 

Baster Teaser: 'बस्तर में भारत का झंडा लहराना जुर्म है' मां के दर्द, नक्सलियों के जुल्म की कहानी

टीजर में नक्सलवाद की समस्या की इंटेंसिटी बताने के लिए एक डायलॉग है, 'बस्तर में भारत का झंडा लहराना जुर्म है, जिसकी सजा दर्दनाक मौत.' रत्ना के किरदार से आप सुनते हैं कि नक्सली उसके बेटे को भी उठा कर ले गए, और वो उसे भी नक्सली बनाना चाहते हैं.

Advertisement
X
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में इंदिरा तिवारी
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में इंदिरा तिवारी

'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा अब अपनी नई फिल्म में नक्सलवाद की समस्या लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का एक टीजर कुछ दिन पहले आया था, जिसमें अदा के किरदार को इंट्रोड्यूस किया गया था. इस टीजर में अदा एक आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में दिख रही थीं. 'बस्तर' के पहले टीजर में उनका किरदार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लेने के लिए तैयार नजर आ रहा था. 

Advertisement
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में अदा शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अब मेकर्स ने फिल्म का एक नया टीजर शेयर किया है. इस टीजर में एक्ट्रेस इंदिरा तिवारी के किरदार को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सीरियस मेन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का किरदार निभाया था. 'बस्तर' के दूसरे टीजर में नक्सल प्रभावित बस्तर में गांववालों पर हो रहे जुल्म की कहानी बताई गई है. 

'बस्तर में भारत का झंडा लहराना जुर्म है'
टीजर में इंदिरा के किरदार का नाम रत्ना कश्यप है. जहां अदा का किरदार 'बस्तर' की कहानी में सिस्टम को रिप्रेजेंट करता है, वहीं इंदिरा के किरदार के जरिए मेकर्स ने नक्सलवाद की समस्या से पीड़ित गांववालों को दिखाया है. टीजर में ये किरदार कह रहा है, 'मेरे पति को नक्सलियों ने मार दिया, पूरे गांव के सामने, 32 टुकड़े कर दिए. और उसके खून से अपने शहीद स्तम्भ को, मेरे हाथों से रंगवाया. क्या गलती थी उसकी? बस यही कि उसने 15 अगस्त को अपने स्कूल में भारत का झंडा लहराया.' 

Advertisement

इसके बाद टीजर में नक्सलवाद की समस्या की इंटेंसिटी बताने के लिए एक डायलॉग है, 'बस्तर में भारत का झंडा लहराना जुर्म है, जिसकी सजा दर्दनाक मौत.' रत्ना के किरदार से आप सुनते हैं कि नक्सली उसके बेटे को भी उठा कर ले गए, और वो उसे भी नक्सली बनाना चाहते हैं. 'हर परिवार से एक बच्चा उनको देना पड़ता है, नहीं देते तो मार देते हैं... आखिर बस्तर की मांएं करें तो करें क्या?' रत्ना का किरदार आगे बताता है. 

इसके बाद ये किरदार अपने इरादे बताता है, जिससे साफ होता है कि फिल्म में इंदिरा, अदा शर्मा के साथ नक्सलियों से लड़ती नजर आएंगी. उनका किरदार कहता है,'मैं मेरे पति का बदला और अपने बेटे को वापिस लेने के लिए जिंदा हूं.मैंने हथियार उठाए हैं. बस्तर से नक्सलियों को खत्म करके रहूंगी.' यहां देखिए 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का टीजर:

फिल्म की रिलीज डेट 
डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की फिल्म 'बस्तर' 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जो 'द केरल स्टोरी' भी लेकर आए थे. इससे पहले विपुल 'आंखें' और 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. बतौर प्रोड्यूसर वो 'सिंह इज किंग', 'कमांडो' और 'फोर्स' जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं. 'द केरल स्टोरी' 2023 की एक बड़ी सरप्राइज हिट थी. अब नजरें इस पर रहेंगी कि 'बस्तर' वैसा कमाल कर पाती है या नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement