आज के समय में बॉलीवुड का हाल देखा जाए तो लगता है जैसे उसकी ओरिजिनलिटी ही खत्म हो गई है. फिल्मों से लेकर गानों तक के रीमेक हर दिन आ जाते हैं. साउथ से लेकर विदेशी इंडस्ट्रीज की फिल्मों तक सबकुछ बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स ने कॉपी कर डाला है. वहीं 90s के हिट गानों के बर्बाद रीमेक्स तो हम सभी सुन चुके हैं. और जब इससे भी मन नहीं भरा तो बॉलीवुड ने चुन कर पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी के गाने 'पसूरी' को खराब करने का फैसला किया.
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए इस गाने का रीमेक बनाया गया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार के गाए इस गाने को यूजर्स ने एकदम रिजेक्ट कर दिया है. साथ ही मेकर्स से दरख्वास्त की जा रही है कि क्लासिक गाने खराब करने के बाद अब ग्लोबल हिट गानों को तो छोड़ दो. वैसे आपको ये जानकर बिल्कुल हैरानी नहीं होगी कि बॉलीवुड में पहले भी कई हिट और क्लासिक पाकिस्तानी गानों के रीमेक बनाए जा चुके हैं. कौन से हैं ये गाने इसपर भी एक नजर मार ही लीजिए.
मुन्नी बदनाम हुई (दबंग)
साल 2010 में आई सलमान खान की हिट फिल्म 'दबंग' का गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' उस समय बच्चे से लेकर बड़ों तक की जुबान पर छाया हुआ था. मलाइका अरोड़ा का सिजलिंग अंदाज, सिंगर ममता शर्मा और ऐश्वर्या निगम की आवाज और कम्पोजर ललित पंडित के म्यूजिक को काफी पसंद किया गया था. लेकिन शायद ही कभी किसी ने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि ये सुपरहिट गाना 1992 में आई पाकिस्तानी फिल्म 'मिस्टर चार्ली' के गाने 'लड़का बदनाम हुआ तेरे लिए' से काफी मिलता जुलता है.
यकीन न हो तो यहां ओरिजिनल गाने को सुन लीजिए:
घूंघरू सॉन्ग (वॉर)
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक को एक्ट्रेस वाणी कपूर संग 'घूंघरू' पर रोमांस करते देखा गया. चौंकाने वाली बात ये है कि ये गाना '1969' में आई पाकिस्तानी फिल्म 'माला' से लिया गया है.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
मैं ना झूठ बोलूं (इंद्रजीत)
अमिताभ बच्चन की 1991 में आई फिल्म 'इंद्रजीत' का ये गाना भले ही कम लोगों ने सुना हो, लेकिन इसके बैकग्राउंड में चल रही बीट जरूर आपकी पहचान में होगी. असल में ये बीट 1980 के दशक में बनाई गई थी. ये हर पीपीपी इलेक्शन के कैंपेन और रैली का हिस्सा रही है.
सुनिए ओरिजिनल बीट यहां:
दिल दिल हिंदुस्तान (यादों के मौसम)
कम से कम अपने देश के लिए बनाए गाने को तो खुद से बना लेते... 1991 में आई फिल्म 'यादों के मौसम' में 'दिल दिल हिंदुस्तान' नाम का एक गाना था. इस देशभक्ति गीत को सुनकर जरूर लोगों के मन में देश प्रेम जागा होगा, लेकिन दुख ही बात ये है कि मेकर्स ने इसे कॉपी करके बनाया था. ये Vital Sign के 1987 में आए मेगा हिट गाने 'दिल दिल पाकिस्तान' की कॉपी है.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
मेरा पिया घर आया (याराना)
एक जमाना था जब माधुरी दीक्षित के गानों की बात ही कुछ और होती थी. उनके डांस के चर्चे आज भी हैं और एक्ट्रेस के जोश भरे गानों पर हम सभी ने कभी ना कभी अपने कदम जरूर थिरकाए हैं. ऐसे ही एक गाना था 'मेरा पिया घर आया ओ राम जी'. शॉकिंग बात ये है कि ये गाना ओरिजिनल नहीं है. नुसरत फतेह अली खान साहब ने इस फिल्म के आने से दो साल पहले 'मेरा पिया घर आया' नाम की कव्वाली गाई थी.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
तू चीज बड़ी है मस्त (मोहरा)
एक और हिट गाना जिसने फैंस का सालों तक मनोरंजन किया और नाचने पर मजबूर किया. 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' के इस गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जबरदस्त केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर मानों आग ही लगा दी थी. लेकिन ये गाना भी नुसरत फतेह अली खान के एक गाने से प्रेरित था. नुसरत ने आबीदा परवीन, सब्री ब्रदर्स, रेशमा और मदन नूर जेहां के साथ मिलकर सूफी सॉन्ग 'डम मस्त कलंदर मस्त मस्त' को गाया था. उसी से मोहरा का ये हिट गाना प्रेरित है.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
हम भूल गए रे हर बात (सौतन की बेटी)
1989 में फिल्म 'सौतन की बेटी' आई थी. इसमें जितेंद्र संग जया प्रदा और रेखा ने काम किया था. फिल्म के गाने 'हम भूल गए रे हर बात' को रेखा पर फिल्माया गया था. इसे गाया भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने था. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने को लिरिक्स समेत पाकिस्तानी फिल्म 'सहेली' से उठाया गया था. ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
नुसरत अली खान ने भी इस गाने के एक वर्जन को गाया था. सुनिए यहां:
लंबी जुदाई (जन्नत)
इमरान हाशमी की साल 2008 में आई फिल्म 'जन्नत' के गाने 'लंबी जुदाई' को काफी पसंद किया गया था. ये गाना पाकिस्तानी सिंगर रेशमा के लोक गीत 'लंबी जुदाई' से प्रेरित था.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
आहूं आहूं (लव आज कल)
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की 2009 में आई फिल्म 'लव आज कल' का गाना 'आहूं आहूं' तो आपने जरूर सुना होगा. लेकिन उसके बोल 'कदी ते हंस बोल' पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली के गाने से लिए गए हैं.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम (साजन)
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की 1991 में आई रोमांटिक फिल्म 'साजन' को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने ही दोनों एक्टर्स की ऑनस्क्रीन जोड़ी को बड़े पर्दे की आइकॉनिक जोड़ी के रूप में पक्का किया था. उनकी फिल्म का गाना 'बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम' दर्शकों को पसंद भी आया था. लेकिन ये गाना ओरिजिनल नहीं था. बल्कि ये पाकिस्तानी फिल्म 'आबशार' में मेहदी हसन के गाए 'बहुत खूबसूरत है मेरा सनम' गाने से प्रेरित था.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
अगर तुम मिल जाओ (जहर)
साल 2005 में आई इमरान हाशमी की फिल 'जहर' का गाना 'अगर तुम मिल जाओ' किसे याद नहीं है. ये पाकिस्तानी सिंगर तसव्वुर खनुम के ओरिजिनल गाने से काफी मिलता जुलता है. 1974 में उन्होंने इसे गाया था.
सुनिए ओरिजिनल गाना यहां:
तो आपका इन रीमेक्स के बारे में क्या ख्याल है?