scorecardresearch
 

Anitm से पहले Salman Khan इन फिल्मों में निभा चुके हैं सपोर्टिंग एक्टर का रोल, Hit रहा Boxoffice

मैं और मिसेज खन्ना से हीरोज तक कई ऐसी फिल्में हैं, जिसमें सलमना खान सहायक भूमिका अदा की है. इनमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया, तो कुछ ने काफी बुरा. अब देखते हैं कि सलमान की अंतिम को दर्शक कैसे रिसपॉन्स देते हैं. फिल्म में सलमान सरदार पुलिसवाले के रोल में हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने निभाया सपोर्टिंग रोल
  • अंतिम से पहले सलमान के सपोर्टिंग किरदार

इन दिनों जोर शोर से सलमान की फिल्म अंतिम की चर्चा हो रही है. महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान खान ने सरदार पुलिसवाले राजवीर सिंह की भूमिका निभाई है. फिल्म में सलमान ने सपोर्टिंग रोल अदा किया है और फैंस को उनका नया अवतार काफी पसंद आ रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है. जब सलमान किसी फिल्म में सपोर्टिंग रोल करते दिखाई दिये हैं. इससे पहले भी वो कई फिल्मों सहायक भूमिका निभा चुके हैं. 

Advertisement

1. मैं और मिसेज खन्ना
2009 में रिलीज हुई इस फिल्म के लीड स्टार सोहेल खान और करीना कपूर खान थें. वहीं सलमान खान ने इस फिल्म में सपोर्टिंग कैरेक्टर अदा किया था. फिल्म में मैं सोहेल खान थे, तो वहीं मिसेज खन्ना करीना कपूर थीं. हांलाकि, फिल्म का प्रमोशन पूरी तरह से सलमान खान ने किया था. 

2. हीरोज 
सनी देओल, बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, डिनो मोरिया और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान एक सिख कैरेक्टर में थे. हांलाकि, ये फिल्म भी सुपर फ्लॉप रही थी.

3. सावन... द लव सीजन
फिल्म का निर्देशन सावन कुमार ने किया था. फिल्म के लीड स्टार्स कपिल जवेरी और सोनाली अस्वानी थे. फिल्म में सलमान खान भविष्यवाणी करने वाले शख्स के किरदार में थे. 

Advertisement

लग्जरी हाउस से लेकर जिम तक, इन लग्जरी चीजों के मालिक हैं John Abraham

4. नो एंट्री
मल्टी स्टारर ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा थी. फिल्म के लीड स्टार्स अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपाशा बसु, और ईशा देओल थे. इस फिल्म में भी सलमान सपोर्टिंग रोल में दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी की थी. 

5. कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है बॉलीवुड की चंद बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में सलमान खान ने अमन महेरा का रोल निभाया था. अमन के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. आज भी लोग अंजली और अमन की जोड़ी को भूल नहीं पाये हैं. 

6. हम तुम्हारे हैं सनम
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म में सलमान ने सूरज के रूप में सबका दिल जीत लिया था. फिल्म में सलमान, माधुरी के अच्छे दोस्त बने थे, जिससे गोपाल (शाहरुख खान) को काफी जलन होती है. सलमान की इस फिल्म को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था. 

Antim प्रमोट करने गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, चलाया चरखा, PHOTOS

सपोर्टिंग रोल वाली सलमान खान की कुछ फिल्में चलीं, तो कुछ फ्लॉप रहीं. अब देखते हैं कि अंतिम को जनता कितना प्यार देती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement