scorecardresearch
 

डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले Shanaya Kapoor ने खरीदी Audi Q7, इतनी है कीमत

गॉर्जियस डीवा शनाया कपूर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक चमचमाती ब्रांड न्यू लग्जरी कार खरीदी है. गाड़ी संग एक्ट्रेस के फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. फैंस नई गाड़ी खरीदकर बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
शनाया कपूर
शनाया कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनाया बनीं नई लग्जरी कार की मालकिन
  • शनाया ने खरीदी लाखों की कार

गॉर्जियस डीवा शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. शनाया कपूर के सुपर सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट पर फैंस फिदा रहते हैं. इसी बीच अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले ही शनाया कपूर ने अब अपने लिए एक लग्जरी कार भी खरीद ली है. जी हां, एक्ट्रेस ने अपने लिए ब्रांड न्यू  Audi Q7 कार खरीदी है. नई लग्जरी गाड़ी संग शनाया की फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. 

Advertisement

लग्जरी कार की मालिक बनीं शनाया कपूर
Audi Mumbai West  ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शनाया और उनके पैरेंट्स संग कई फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए हैं. फोटोज में आप शनाया को उनकी लग्जरी Audi Q7 गाड़ी संग पोज देते हुए देख सकते हैं. शनाया की कार की कीमत 80 लाख रुपये है. नई कार खरीदकर शनाया कपूर बेहद खुश और सुपर एक्साइटेड हैं. शनाया के चेहरे पर दिख रही मुस्कान से ही आप उनकी हैप्पीनेस का अंदाजा लगा सकते हैं. 

ब्लू बिकिनी पहन पूल में उतरीं Shanaya Kapoor, दिखा सेंशुअस लुक 

'कांटा लगा गर्ल' Shefali Jariwala ने पहनी इतनी सेक्सी टॉप, फोटोज देख यूजर्स बोले- फायर 

शनाया कपूर इन दिनों दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने ब्लू बिकिनी में अपनी सुपर स्टनिंग फोटो फैंस संग शेयर की थी. शनाया की बिकिनी फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती और टोंड फिगर पर फिदा हो रहे हैं. 

Advertisement

बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी शनाया
गॉर्जियस शनाया कपूर जल्द ही फिल्म बेधड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.  शनाया के साथ इस फिल्म से लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा भी डेब्यू कर रहे हैं. शनाया की डेब्यू फिल्म को दर्शक कितना प्यार देंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

Advertisement
Advertisement