scorecardresearch
 

रणवीर सिंह से पहले इस साउथ स्टार ने किया था डोला रे डोला पर डांस, पहचानना मुश्किल

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर का एक डांस सीक्वेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' पर डांस कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर से पहले भी एक सुपरस्टार ने इस गाने पर परफॉर्म किया था.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, तोता रॉय चौधरी, चियान विक्रम
रणवीर सिंह, तोता रॉय चौधरी, चियान विक्रम

रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के चर्चे लगातार हो रहे हैं. ये फिल्म 29 जुलाई को ये फिल्म रिलीज हुई थी और अब बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है. फिल्म से रणवीर का एक डांस सीक्वेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' पर एक्टर तोता रॉय चौधरी संग डांस करते देखा जा सकता हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर से पहले भी एक सुपरस्टार ने इस गाने पर परफॉर्म किया था.

Advertisement

इस एक्टर ने किया था डोला रे डोला पर डांस

ये कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'अपरिचित' और 'पोन्नियिन सेल्वन' के एक्टर चियान विक्रम थे. विक्रम ने अपनी तेलुगू फिल्म Mallanna में 'डोला रे डोला' के साथ-साथ 'ताल से ताल मिला' गाने पर भी डांस किया था. फिल्म के एक सीक्वेंस में विक्रम गुंडों के पास एक खूबसूरत महिला के रूप में जाते हैं. सफेद और गोल्डन साड़ी, रेड ब्लाउज, हेवी मेकअप और डिजाइनर पहने विक्रम लाजवाब लग रहे थे. उनके बालों को बन में बांधा गया था. उनका लुक देवदास की पारो उर्फ ऐश्वर्या राय और चंद्रमुखी उर्फ माधुरी दीक्षित से एकदम मिलता था.

सीन में विक्रम 'ताल से ताल' और 'डोला रे डोला' गाने पर डांस करते हुए गुंडों की पिटाई करते हैं. विक्रम का ये पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें वो बहुत अदाओं और नाज-नखरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही गुंडों को भी अपने नजाकत भरे अंदाज के बीच धोबी-पछाड़ दे रहे हैं. इस सीन का वीडियो देखने में काफी मजेदार है और दर्शक इसे देखकर काफी खुश भी हो रहे हैं.

Advertisement

रणवीर सिंह की बात करें तो उनके और तोता रॉय चौधरी के परफॉर्मेंस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों एक्टर्स ने 'डोला रे डोला' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया है, जो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की हाईलाइट में से एक है. इसके अलावा फिल्म में अपने काम के लिए भी रणवीर को खूब सराहा जा रहा है. दर्शकों का कहना है कि एक्टर ने कमाल कर दिखाया है.

वहीं चियान विक्रम को पिछली बार फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के पार्ट 2 में देखा गया था. ऐश्वर्या राय संग उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. अब जल्द ही विक्रम फिल्म Thangalaan में नजर आएंगे. डायरेक्टर पा. रंजीत इस फिल्म को बना रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement