scorecardresearch
 

Velle की रिलीज से पहले धर्मेंद्र का पोते करण देओल के लिए पोस्ट, लिखी दिल की बात

अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वेले' 10 दिसंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी. करण, अभय देओल और मौनी रॉय के अलावा फिल्म में अन्या सिंह, सावंत सिंह और विशेष तिवारी भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन देवेन मुंजा ने किया है.

Advertisement
X
धर्मेंद करण देओल
धर्मेंद करण देओल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोते के लिये धर्मेंद्र का पोस्ट
  • 10 दिसबंर को रिलीज होगी 'वेले'
  • धर्मेंद्र की पोस्ट ने जीत लिया दिल

फिल्म 'वेले' की रिलीज से पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल के लिये एक प्यारा सा मैसेज लिखा है. धर्मेंद्र ने इंस्टा पर करण की फोटो पोस्ट करते हुए उनकी फिल्म के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. इस फिल्म में करण के साथ बॉबी देओल और मौनी रॉय लीड रोल में हैं. 

Advertisement

पोते की फिल्म रिलीज से पहले धर्मेंद्र पाजी लिखते हैं कि 'करण, आपको, आपके को-स्टार्स और वेले की पूरी यूनिट को शुभकामनाएं. भगवान की इच्छा है कि ये जीत-जीत हो. हमारे सभी चाहने वाले और दोस्त हमारे लिये प्रार्थना कर रहे हैं.'

दिसबंर में होगी रिलीज 
अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वेले' 10 दिसंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी. करण, अभय देओल और मौनी रॉय के अलावा फिल्म में अन्या सिंह, सावंत सिंह और विशेष तिवारी भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन देवेन मुंजा ने किया है. 'वेले' से पहले करण 2019 में 'पल पल दिल के पास' में नजर आये थे, जो उनकी डेब्यू फिल्म थी. करण की ये फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन फिल्म का गाना काफी पसंद किया गया था. 

Karan Johar की एक्शन फिल्म 'योद्धा' से Sidharth Malhotra का फर्स्ट लुक रिवील, रोंगटे खड़े कर देगा एक्टर का दमदार अंदाज

Advertisement

पोते के लिये दादा का प्यार 
धर्मेंद्र बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले पोते के लिये उनका पोस्ट बता रहा है कि उनका दिल बिल्कुल कॉमन मैन जैसा है. जो अपने पोते के लिये उतने ही नर्वस हैं, जितना कोई आम इंसान होता है. पोते के साथ-साथ अगर उनके दादा धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. 

बिकिनी में मौनी रॉय का सिजलिंग अंदाज, बीच पर रिलैक्स करती आईं नजर

करण जौहर की इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ-साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी लीड रोल में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement