scorecardresearch
 

Bell Bottom BO: 20 करोड़ के करीब पहुंची कमाई, क्या तोड़ पाएगी जाह्नवी की रूही का रिकॉर्ड?

ये फिल्म कमाई के मामले में जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. अगर ऐसा होता है तो अक्षय की बेल बॉटम साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

Advertisement
X
बेल बॉटम
बेल बॉटम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 20 करोड़ के करीब
  • तोड़ सकती है जाह्नवी की रूही का रिकॉर्ड
  • अमिताभ की चेहरे भी थियेटर में रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम फैंस को पसंद आ रही है. तभी फिल्म को देखने के लिए लोग कोरोना काल के दौरान भी थियेटर्स जा रहे हैं. अक्षय की इस फिल्म ने सिनेमाहॉल में 50 प्रतिशत की क्षमता के बावजूद ठीक-ठाक कमाई कर ली है. साथ ही अब ये फिल्म कमाई के मामले में जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. अगर ऐसा होता है तो अक्षय की बेल बॉटम साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. 

Advertisement

20 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

साल 2021 में कुछ समय के लिए थियेटर्स खुले मगर दूसरी लहर के आगमन के बाद एक बार फिर से हालात पहले जैसे हो गए. अब जैसे-जैसे राज्यों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं वैसे-वैसे थियेटर्स खुले हैं और पिछले कुछ समय में कुछ फिल्में रिलीज भी हुई हैं. इसमें बेल बॉटम और चेहरे जैसी फिल्म शामिल है. चेहरे मूवी तो हाल ही में रिलीज हुई है मगर बेल बॉटम ने अपनी रिलीज के लगभग 2 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और बीते शुक्रवार तक फिल्म ने 19.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसा करने के साथ ही अब वे जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म रूही के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ने के करीब हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

शुक्रवार को हुई इतने की कमाई

Advertisement

बेल बॉटम ने boxofficeindia.com की रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार के दिन 75 लाख रुपये कमाए हैं और इसी के साथ जल्द ही अक्षय की ये फिल्म कमाई के मामले में रूही से आगे निकलने वाली है. अब तक साल 2021 में रूही फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे थी. वहीं अब तो कॉम्पिटीशन में अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे भी इसमें शामिल हो गई है. मूवी में इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती भी अहम रोल में हैं. 

दोस्तों संग पार्टी में करीना कपूर का स्टनिंग लुक, मलाइका अरोड़ा भी दिखीं गॉर्जियस

मल्टीस्टारर फिल्म को फैंस ने किया पसंद

बेल बॉटम की बात करें तो ये एक देशभक्ति पर बनी सच्ची घटना पर आधारित मूवी है. फिल्म में लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी अहम रोल में हैं. बता दें कि लॉकडाउन फेज में बनकर तैयार होने वाली ये बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. पहले ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी मगर कोविड के चलते इसकी रिलीज को रोक दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement