बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता अहम रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर आते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.
अक्षय संग फिर नजर आएंगी लारा दत्ता
बेल बॉटम को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से लारा दत्ता काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. खास बात ये है कि लारा ने अपने करियर की पहली फिल्म अंदाज में अक्षय कुमार के अपोजिट ही काम किया था. बेल बॉटम एक स्पाई थ्रिलर है जिसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिख देशमुख, मोनीषा आडवाणी, मधु बोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है.
दमदार है अक्षय का किरदार
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे अक्षय कुमार का कोड नेम बेल बॉटम है और उन्हें एक सीक्रेट मिशन की जिम्मेदारी दी गई है. अक्षय का कैरेक्टर इस फिल्म में मल्टीटैलेंटेड है. वे संगीत भी सिखाते हैं कई सारी भाषाएं भी जानते हैं और जब बात एक्शन की आती है तो जबरदस्त स्टंट्स भी करते नजर आते हैं. फिल्म का ट्रेलर फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए पर्याप्त नजर आ रहा है.
ट्रेलर देखें यहां-
हाथों में हाथ डाले वॉक पर निकले किम-लिएंडर पेस, मास्क ना पहनने पर ट्रोल
पोर्नोग्राफी केस: शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में बहन शमिता, बोलीं- हर हालात में तुम्हारे साथ
बेट बॉटम को 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अक्षय कुमार ने खुलाला किया है कि बेल बॉटम को 3डी फॉर्मेट भी रिलीज किया जाएगा. बेल बॉटम के लुक पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. मूवी से अक्षय कुमार का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.