स्कॉटलैंड में शूट हुई अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का पहला टीजर आ गया है और इसे देखकर आप सीधे 80 के दशक में पहुंच जाएंगे. इस खूबसूरत और क्रिस्प टीजर में आप अक्षय कुमार को टिप-टॉप सूट बूट में देखेंगे, इसके अलावा वे जहाज की सवारी कुछ अलग अंदाज में भी कर रहे हैं. ये टीजर आपको फिल्म के भव्य प्रोडक्शन वैल्यू झलक देता हैं.
इस फिल्म आपको एक रेट्रो स्पाई थ्रिलर ड्रामा देखने को मिलने वाला है और टीजर आपको उसकी बहुत साफ झलक देता है. 30 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत अक्षय कुमार बेल बॉटम पैन्ट्स पहने आते हैं और एक एयरप्लेन के पास से निकलते हैं. इसके बाद वे एक नए अवतार में जहाज के ऊपर छाडे नजर आते हैं. इस टीजर में अक्षय कुमार के अलावा कोई नहीं है.
लगता है फिल्म के मेकर्स धीरे-धीरे सभी के लुक्स दिखाने वाले हैं. बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म में RAW के एजेंट बने हैं, जो रहस्य को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस फिल्म को असीम अरोड़ा और परवीज शेख ने लिखा है. अक्षय के साथ इसमें वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता हैं. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है और इसे पूजा एंटरटेनमेंट और एमे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है.
अक्षय कुमार ने तोडा था अपना 18 साल पुराना रूल
बेल बॉटम 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ने अपना 18 साल पुराना रूल तोड़ दिया था. अक्षय 18 साल से दिन में 8 घंटे काम करते आ रहे थे लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने डबल शिफ्ट में काम किया. ऐसा करने के लिए उनका उद्देश्य प्रोडक्शन के आर्थिक नुकसान को बचाना था. अब फिल्म की शूटिंग खत्म होने के कुछ दिन में ही टीजर आने की शुरुआत भी हो गई है.