scorecardresearch
 

Sawan Best Songs: सावन के बिना अधूरा है बॉलीवुड, हिट हैं रवीना-कटरीना के ये गाने

बारिश का मौसम है ही ऐसा कि बस आप गाने सुनते जाएं और मौसम का आनंद लेते जाएं. अब चाहे आप बाहर कहीं ड्राइव कर रहे हो हो या घर में चाय पकौड़े का मजा ले रहे हों. इसलिए हमने आपके लिए सेलेक्ट किए हैं बॉलीवुड के कुछ बेेस्ट सॉन्ग.

Advertisement
X
सावन के बेस्ट गाने
सावन के बेस्ट गाने

सावन यानी बारिश, ये मौसम किसे पसंद नहीं. आसमान से बरसती बूंदे, पानी के झमाझम बरसने की आवाज, मिट्टी की भीनी-भीनी खूशबू, हर किसी का मन मोह लेती है. कई घरों में तो पकौड़ औऱ चाय की फर्माइश तक हो जाती है. तो वहीं कई लोग घूमने निकल पड़ते हैं. कई लोग सिर्फ बारिश में भीगना ही पसंद करते हैं. लेकिन एक बात जो हर चीज में कॉमन है वो ये कि ऐसे में सावन के गीत सुनने का सबका मन करता है. लेकिन ऐसे में कौन-सा गाना सुने जो दिल को खुश कर दे, तो चिंता मत कीजिए हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

1. अब के सजन सावन में: कहते हैं ना ओल्ड इज गोल्ड. जी हां, फिल्म चुपके चुपके का ये गाना जब भी सुनेंगे कानों को मधुर ही लगेगा. यह गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. लोग आज भी इस गाने को सुनते हैं.

2. सावन का महीना, पवन करे शोर: सावन के महीने में जब सायं सायं हवा चलती है पवन के उस शोर के साथ गीत के यही बोल कानों में गूंजते हैं और मन ही मन करेक्शन भी हो जाता कि शोर नहीं बाबा सोर-सोर. सावन में जिया यूं न डोले तो इस हंसते खिलखिलाते मौसम का मजा ही क्या है.

3. रिमझिम गिरे सावन: अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की खूबसूरत कैमिस्ट्री से सजा गीत, नाजुक से जज्बातों की सुरमयी कहानी है. बारिश के मौसम में प्रेमियों का ये पसंदीदा सॉन्ग माना जाता है. \

Advertisement

4. हाय हाय ये मजबूरी: यकीन मानिए कोई कपल बारिश के मौसम में इस गाने को सुने बिना नहीं रह पाएगा. जीनत अमान और मनोज कुमार का ये गाना बेहद पॉपुलर है.

5. लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है: चांदनी फिल्म का गाना 'लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है'. यह गाना रोमांटिक कपल के लिए सबसे खास है. 

6. आज रपट जाए तो हमें न उठइयो: फिल्म नमक हलाल में स्मिता पाटिल और अमिताभ की कैमिस्ट्री इस गाने में आज भी दमदार मानी जाती है. 

7. टिप-टिप बरसा पानी: 90s के इस गाने को अगर आपने नहीं सुना तो क्या सुना. आज भी आइकॉनिक गानों में शुमार है रवीना और अक्षय का फिल्म मोहरा से ये गाना. 

8. बरसात के दिन आए मुलाकत के दिन आए: प्रियंका चोपड़ा और बॉबी देओल का काफी रोमांटिक गाना 'बरसात के दिन आए मुलाकत के दिन आए'. इसे तो हर कोई बरसात के मौसम में सुनता है. कपल के लिए ये गाना सबसे अच्छा है. 

हमने तो आपको इतने सारे गानों की च्वाइस दे दी है, अब आप खुद ही फैसला करिए कि बारिश के मौसम में आप किस गाने से अपना मन बहलाना पसंद करेंगे और कमेंट कर के हमें जरूर बताइएगा, आपको ये लिस्ट कैसी लगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement