scorecardresearch
 

भाभी घर पर हैं... फेम 'सक्सेना जी' ने दी चेतावनी- अपनी सेहत का खयाल रखना

कुछ लोगों का ऐसा मानना रहा कि ऑनलाइन क्लास कारगर नहीं है तो वहीं कुछ लोगों ने ऑनलाइन क्लास की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. खासकर ऑनलाइन एग्जाम्स को लेकर लोग ज्यादा कन्फ्यूजन में नजर आए. अब इसी से जुड़ा जोक भाबी जी घर पर हैं फेम एक्टर सानंद वर्मा ने शेयर किया है.

Advertisement
X
सानंद वर्मा
सानंद वर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सानंद वर्मा ने शेयर किया फनी वीडियो
  • ऑनलाइन क्लासेज को लेकर मारा जोक

कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा. इस दौरान कई सारी चीजों के साथ समझौता भी करना पड़ा. बच्चों के स्कूल छूट गए और बड़ों के कॉलेज. सारी पढ़ाई ऑनलाइन हो गई. लोगों के हिसाब से इसके कुछ फायदे देखने को मिले तो कुछ नुकसान भी. कुछ लोगों का ऐसा मानना रहा कि ऑनलाइन क्लास कारगर नहीं है तो वहीं कुछ लोगों ने ऑनलाइन क्लास की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. खासकर ऑनलाइन एग्जाम्स को लेकर लोग ज्यादा कन्फ्यूजन में नजर आए. अब इसी से जुड़ा जोक भाबी जी घर पर हैं फेम एक्टर सानंद वर्मा ने शेयर किया है. 

Advertisement

सानंद ने फिर अपनी कॉमेडी से हंसाया

सानंद वर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने फनी अंदाज में एक सीरियस जोक मारते नजर आ रहे हैं. एक्टर कहते हैं कि- अपनी सेहत का खयाल रखना दोस्तों. डॉक्टरों का वो बैच बहुत जल्दी आने वाला है जिन्होंने 2 साल ऑनलाइन MBBS किया है. सानंद के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लॉफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं.

 

एक शख्स ने लिखा- सावधान कर रहे हैं आप या डरा रहे हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आप भी ना, हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक शख्स ने भाभी जी स्टाइल में लिखा- हां, सही पकड़े हैं. कुछ लोग तो सानंद को इस जोक के जरिए सभी को सावधान करने के लिए शुक्रिया भी कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो चुका है और ऑडियंस को पसंद भी आ रहा है. 

Advertisement

कंटेंट चुराने में माहिर है Pakistan, हिंदुस्तान के इन शोज-फिल्मों को किया चोरी

कई फिल्मों में आ चुके हैं नजर

देशभर में अब कोरोना के केसेज काफी कम पड़ गए हैं. इस लिहाज से अब लॉकडाउन भी हटा दिया गया है साथ ही स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं. सानंद वर्मा की बात करें तो वे सब टीवी के पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं में अनोखेलाल सक्सेना के रोल में नजर आते हैं. इसके अलावा हाल ही में वे राजुमार राव और कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो में सपोर्टिंग रोल प्ले करते नजर आए थे. वे रेड, मर्दानी, हेलमेट, पटाखा और छिछोरे जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement