scorecardresearch
 

'एक लड़की के साथ बोर हो जाता हूं, चाहता हूं अच्छी लड़कियां मुझसे दूर रहें' क्यों सलमान ने कही ये बात

भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे सलमान खान ने उन्हें मानने पर मजबूर किया था कि वो एक अच्छे इंसान नहीं हैं. लेकिन मैंने प्यार किया फिल्म के प्रमोशन शूट के दौरान जब फोटोग्राफर के कहने पर भी सलमान ने भाग्यश्री को किस नहीं किया तो एक्ट्रेस की नजरों में उनकी इज्जत और बढ़ गई थी.

Advertisement
X
भाग्यश्री, सलमान खान
भाग्यश्री, सलमान खान

सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म से अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली भाग्यश्री की जोड़ी को आज भी आइकॉनिक माना जाता है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस और अपनी आपस की बॉन्डिंग पर बात की थी. भाग्यश्री ने बताया था कि सलमान ने कैसे एक बार उन्हें मानने पर मजबूर किया था कि वो एक बुरे इंसान हैं. लेकिन भाग्यश्री ने बताया सलमान का एक साइड ऐसा भी है जिसे देखकर उनकी इज्जत वो पहले से ज्यादा करने लगी थीं.

Advertisement

एक लड़की के साथ नहीं रह सकता
भाग्यश्री ने कहा था कि- ''सही मायने में सलमान किसी के पीछे नहीं बल्कि महिलाएं उनके पीछे आती हैं. मैंने प्यार किया फिल्म शूट के समय उन्होंने मुझे कहा था कि मैं नहीं चाहता कि अच्छी लड़कियां मुझसे प्यार करें'. तो मैंने कहा, 'आप ऐसा क्यों कहना चाहेंगे?' उन्होंने कहा, 'क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छा लड़का हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं एक लड़की के साथ लंबे समय तक रह सकता हूं. मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं और जब तक मैं इसे कंट्रोल नहीं कर लेता, मैं चाहता हूं कि लोग दूर रहें. इसलिए मैं उन्हें अपने करीब नहीं आने देता.'' भाग्यश्री ने कहा कि आज अगर आप देखें तो सही मायने में साबित होता है. उन्होंने सच कहा था.

Advertisement

किस करने से किया मना
मैंने प्यार किया फिल्म में प्रमोशन के लिए कराए शूट के दौरान का एक किस्सा भाग्यश्री ने शेयर किया था. भाग्यश्री ने कहा था- एक मशहूर फोटोग्राफर थे, जो सलमान और मेरी कुछ सेंसेशनल फोटो लेना चाहते थे. इसलिए वे सलमान को एक तरफ ले गए और उनसे मुझे अचानक किस करने को कहा, लेकिन सलमान ने तुरंत इनकार कर दिया था. 

भाग्यश्री ने आगे बताया कि वे फोटोग्राफर की बात सुनकर कितना घबरा गई थीं. भाग्यश्री ने कहा, 'उस समय हम सब नए थे तो फोटोग्राफर ने सोचा कि वह जो चाहे करवा लेंगे. मुझे नहीं लगता कि उन्हें या सलमान को पता था कि मैं पास में खड़ी हूं और सब सुन लूंगी. मैं उनकी बात सुनकर हैरान हो गई थी. उस दिन सलमान के लिए मेरी नजरों में इज्जत और भी बढ़ गई थी.'

वैसे अगर रिकॉर्ड्स को उठा कर देखा जाए सलमान खान ने सही मायने में कभी किसी फीमेल एक्ट्रेस को ऑन-स्क्रीन लिप किस नहीं किया है. 

 

Advertisement
Advertisement