scorecardresearch
 

बेटे अभिमन्यु के गाने 'तित्तर बित्तर' पर थिरकीं मां भाग्यश्री, शेयर किया वीडियो

भाग्यश्री ने तित्तर-बित्तर गाने पर ठुमके लगाते हुए मजेदार वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. ऑरेंन्ज प्र‍िंटेड साड़ी विद पर्पल बॉर्डर पहने भाग्यश्री बेटे की फिल्म के गाने पर खूब नाची हैं.

Advertisement
X
भाग्यश्री
भाग्यश्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाग्यश्री ने किया बेटे के गाने पर डांस
  • अभ‍िमन्यु दस्सानी ने किया रिएक्ट

अभ‍िमन्यु दस्सानी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का पॉज‍िट‍िव र‍िस्पॉन्स मिल रहा है और एक्टर अभ‍िमन्यु की परफॉर्मेंस भी तारीफें बटोर रही है. फिल्म का गाना तित्तर-बित्तर भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसी गाने पर अब अभ‍िमन्यु की मां एक्ट्रेस भाग्यश्री भी थ‍िरकने से खुद को रोक नहीं पाई हैं. उन्होंने डांस करते हुए अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

भाग्यश्री ने तित्तर-बित्तर गाने पर ठुमके लगाते हुए मजेदार वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. ऑरेंन्ज प्र‍िंटेड साड़ी विद पर्पल बॉर्डर पहने भाग्यश्री बेटे की फिल्म के गाने पर खूब नाची हैं. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा 'तित्तर बित्तर ने हर किसी को डांस करने पर मजबूर कर दिया है #tittarbittar प्यार को फलने-फूलने दें.' वीड‍ियो में भाग्यश्री के साथ उनकी लेडी गैंग ने भी जमकर डांस किया है. 

पूजा बनर्जी ने बचपन के दोस्त संदीप सेजवाल से की थी शादी, ऐसे प्यार में तब्दील हुई थी दोस्ती

बेटे ने मां के वीड‍ियो पर किया रिएक्ट 

एक्ट्रेस मानसी जोशी ने भाग्यश्री की तारीफ में लिखा- 'आप सुपर क्यूट मां हैं, और आपके बेटे को ऑल द बेस्ट'. राजेश्वरी, युविका चौधरी ने भी इसपर अपना पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. भाग्यश्री के बेटे अभ‍िमन्यु ने भी अपनी मां के इस वीड‍ियो पर हार्ट इमोजी के साथ उन्हें अपना प्यार दिया. 

Advertisement

ब्लैक कैप-येलो ब्लेजर पहने स्मार्ट लुक में दिखीं Madhuri Dixit, डॉ. नेने ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

बिग बॉस 15 में री-क्रिएट किया आइकॉनिक सीन  

भाग्यश्री अपने सोशल मीड‍िया फैंस के लिए समय-समय पर मजेदार कंटेंट शेयर करती रहती हैं. उनके फिटनेस रूटीन और डायट वायरल होते रहते हैं. भाग्यश्री ने हाल ही में बिग बॉस 15 के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज की थी. उन्होंने स्टेज पर सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' के आइकॉन‍िक सीन को री-क्रिएट किया था.  

 

Advertisement
Advertisement