scorecardresearch
 

Bhagyashree को रोमांटिक फिल्मों में काम नहीं करने देते थे पति हिमालय, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

भाग्यश्री ने यह भी बताया कि उनके ससुराल के लोग बाहर की दुनिया को नहीं समझते थे. वह जब पति के घर में पैर रखती थीं तो उनकी जिंदगी बदल जाती थी. वह घर में एक्ट्रेस भाग्यश्री नहीं होती थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि हिमालय दसानी उन्हें रोमांटिक फिल्मों में काम करने से रोकते थे.

Advertisement
X
भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी
भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाग्यश्री ने किया खुलासा
  • बताया शादी के बाद का हाल
  • पति नहीं करने देता था ऑनस्क्रीन रोमांस

एक समय था जब भाग्यश्री बॉलीवुड फैंस के दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. सलमान खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. लेकिन पति हिमालय दसानी एक साथ शादी एक बाद भाग्यश्री बड़े पर्दे से गायब हो गई थीं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके पति हिमालय ने उन्हें शादी के बाद रोमांटिक फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था.

Advertisement

ससुराल का हाल था सबसे अलग

भाग्यश्री ने यह भी बताया कि उनके ससुराल के लोग बाहर की दुनिया को नहीं समझते थे. वह जब पति के घर में पैर रखती थीं तो उनकी जिंदगी बदल जाती थी. वह घर में एक्ट्रेस भाग्यश्री नहीं होती थीं. भाग्यश्री कहती हैं, 'मैंने ऐसे परिवार में शादी की जिसका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था. तो वो लोग बाहर की दुनिया को नहीं समझते थे. मैं जब काम कर रही थी और बाहर से घर वापस आती थी तो अंदर कदम रखते ही मेरी दुनिया बदल जाती थी. जब मैं घर में होती थी तो मैं एक्ट्रेस भाग्यश्री नहीं थी. शादी के बाद मुझे ढेरों काम करने पड़ते थे जैसे दूसरी हाउसवाइफ करती हैं. मैं वो सबकुछ करती थी.' 

Netflix की इस नई फिल्म को मिली 0% रेटिंग्स, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

Advertisement

पति नहीं करने देता था रोमांटिक फिल्में

पति के साथ काम करने के बारे में बात करते भाग्यश्री ने बताया, 'मुझे उस समय उनके साथ फिल्म में काम करना जरूर अच्छा लगता. लेकिन मैंने इसपर जोर नहीं दिया. लेकिन उस समय जैसी फिल्में बन रही थीं और ऐसे में एक पोजेसिव पति का साथ होना. और मैं बता दूं कि वह बहुत पोजेसिव पति थे. इसकी वजह से मेरे लिए उनके बिना काम करने वाली फिल्मों के ऑप्शन कम थे. बाद में मैंने ऐसी ही फिल्मों में काम किया.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनके बिना कुछ फिल्में की लेकिन मेरे लिए स्पेक्ट्रम कम होता गया, क्योंकि फिल्म में रोमांस होता था और उसमें सीन्स होते थे और वह मेरे ऐसी फिल्में करने में सहज नहीं थे. तो हां, मेरे लिए वैसी फिल्मों को हां कहना बेहद मुश्किल हो गया था, क्योंकि मेरी प्राथमिकता हम दोनों थे.'    

स्विमसूट में इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur का ग्लैमरस अंदाज, थाईलैंड में यूं बिखेर रहीं जलवा

सलमान के साथ किया था डेब्यू

भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से 1990 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम अभिमन्यु है और बेटी अवंतिका है. भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से 1989 में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सुमन की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह हिमालय के साथ कैद में है बुलबुल, त्यागी, और पायल में जैसी फिल्मों में नजर आईं. साथ ही उन्होंने घर आया मेरा परदेसी, सौतन की सौतन, हमको दीवाना कर गए नाम की फिल्मों में भी काम किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement