एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म थलाइवी पर काम कर रही हैं. जयललिता के ऊपर बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कंगना का लुक पहले ही ट्रेंड कर चुका है, अब सेट से कई फोटोज भी वायरल हो रही हैं. अब कंगना की इस फिल्म का एक अहम हिस्सा हैं एक्ट्रेस भाग्यश्री जो पूरे 23 सालों बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.
भाग्यश्री की नई फिल्म
भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर थलाइवी के सेट से अपनी फोटोज शेयर की हैं. फोटो में वे ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने क्रीम रंग की साड़ी पहन रखी है. उन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाग्यश्री लिखती हैं- मैं फिर काम करके बहुत खुश हूं. सोशल मीडिया पर भाग्यश्री की ये फोटोज वायरल हो गई हैं. एक्ट्रेस को लंबे समय बाद फिर एक्टिंग करता देख फैन्स भी खासा खुश नजर आ रहे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है. एक यूजर लिखते हैं- आप जो सबसे अच्छा करती हैं, अब आप वहीं कर रही हैं. दूसरे यूजर लिखते हैं- आप तो अभी भी किसी लड़के को उसके घुटनों पर ला सकती हैं. आप तो आज भी बहुत खूबसूरत है.
कंगना संग कर रहीं काम
वहीं थलाइवी में अपने रोल को लेकर भाग्यश्री बताती हैं कि वे काफी अहम किरदार निभा रही हैं. उनकी कंगना रनौत संग केमिस्ट्री बेहतरीन रही है. वे कहती हैं- कंगना एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं. वे काफी मेहनत करती हैं. उनके साथ काम कर बहुत अच्छा लगा. हमारे साथ में कई सीन्स है. सभी को हमारी केमिस्ट्री काफी पसंद आई है. फिर काम कर काफी खुशी हो रही है. अब जिस भाग्यश्री को सलमान खान संग फिल्म मैने प्यार किया के जरिए लोकप्रियता मिली थी, उसके बाद उनका फिल्मी करियर ज्यादा उड़ान नहीं भर सका. उन्होंने कुछ फिल्मों में काम तो किया, लेकिन वैसा जादू नहीं चला. अब उनकी कंगना संग जो फिल्म आ रही है, उसको लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो गया है.