scorecardresearch
 

Bhakshak teaser: शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हुई खौफनाक हरकत की कहानी लेकर आए भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा

नेटफ्लिक्स की नई फिल्म 'भक्षक' का टीजर आ गया है. इस टीजर को देखकर आपको 2018 में हुई एक रियल घटना याद आ जाएगी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस वेब सीरीज में भूमि पेडनेकर एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं जो इस केस से पर्दा उठाने वाली हैं.

Advertisement
X
'भक्षक' टीजर
'भक्षक' टीजर

अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वालीं भूमि पेडनेकर अब एक नई वेब सीरीज के साथ आ रही हैं. उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म 'भक्षक' का टीजर आ गया है. इस टीजर में आपको सस्पेंस भरी कहने नजर आएगी, जो असल में एक रियल घटना पर आधारित है. फिल्म में भूमि एक जर्नलिस्ट का रोल कर रही हैं, जो एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रही घिनौनी हरकत से पर्दा उठाने जा रही है. 

Advertisement

'भक्षक' में भूमि के साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हानकर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने टीजर में फिल्म की कहानी से जुड़ा ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है, मगर इसे देखते ही आपको एक रियल घटना याद आ जाएगी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. 

'भक्षक' ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस
2018 में बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने बिहार सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें जिक्र किया गया था कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों का शोषण हो रहा है. इस मामले में हुई एक मेडिकल जांच में, मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली 42 लड़कियों में से 34 के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई थी. 

Advertisement

केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसके साथ 18 अन्य लोगों को गंभीर आरोपों में सजा मिली. इस मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था.

'भक्षक' ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

'भक्षक' के टीजर में ये नहीं कहा गया है कि ये फिल्म इसी मामले पर आधारित है. लेकिन जिस तरह कहानी में जगह का नाम मुजफ्फरपुर से मिलता जुलता 'मुनव्वरपुर' है और एक 'सोशल ऑडिट रिपोर्ट' का जिक्र है, उससे सीधा शेल्टर होम केस याद आता है. टीजर में शो को 'सत्य घटनाओं से प्रेरित' जरूर बताया गया है. यहां देखिए 'भक्षक' का टीजर:

इस दिन रिलीज होगा शो 
'भक्षक' के टीजर के साथ ये भी जानकारी शेयर की गई कि ये फिल्म 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 'भक्षक' को प्रोड्यूस कर रही है और पुलकित ने इसे डायरेक्ट किया है. 'भक्षक' में भूमि का जर्नलिस्ट अवतार पूरी इंटेंसिटी से केस की जड़ खोदने में लगा दिख रहा है. आदित्य श्रीवास्तव अपने छोटे से एक्सप्रेशन भर से ये दिखा रहे हैं कि विलेन के रोल में वो बहुत जबरदस्त लगने वाले हैं. सॉलिड कलाकारों और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी के साथ आ रही ये फिल्म, बहुत सॉलिड नजर आ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement