कपिल शर्मा आज देश के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं. उन्होंने आज छोटी सी जगह से निकलकर बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. वे लोगों के दिलों पर राज करते हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके चाहनेवाले मिल जाएंगे. एक्टर फिल्मों में भी काम करते हैं. लड़कियों के बीच भी कपिल की खास दीवानगी है. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग से भी लगाया जा सकता है. मगर कुछ समय पहले कपिल के लिए सबकुछ ठीक नहीं था. एक्टर ने एक बुरा दौर देखा है और वे उस दौर से निकलकर बाहर आए हैं. अब इसपर उनकी साथी और को-स्टार भारती सिंह ने भी बात की है.
भारती ने कपिल के स्ट्रगल पर की बात
हाल ही में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और फराह खान ने सिद्धार्थ कनन के शो में शिरकत की. इस दौरान सिद्धार्थ ने भारती से पूछा कि उन्हें कपिल के बारे में कौन सी वो बात है जो बहुत अच्छी लगती है. इसका जवाब देते हुए भारती ने कहा- वो कभी गिवअप नहीं करते. उसके जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव आए लेकिन कपिल ने कभी भी गिवअप नहीं किया. लोग बोलते थे खत्म. अब ये खत्म. नशे में पड़ गया. अब कॉमेडी खत्म. मगर आज देखिए, कपिल शर्मा अपने दम पर पूरा शो चला रहे हैं. अमिताभ, शाहरुख और फराह खान जैसे बड़े-बड़े सितारे शो में शामिल होना चाहते हैं.
भारती सिंह से रिहाना तक, प्रेग्नेंसी में भी हिट है इन सेलेब्स का मैटरनिटी फैशन
कपिल ने भी किया था खुलासा
बता दें कि कपिल शर्मा ने भी एक दफा अपने इस बुरे फेज के बारे में बात की थी. उन्होंने साल 2017 में अपनी फिल्म फिरंगी के ट्रेलर के बारे में बात करते हुए बताया था- मैं स्टेज पर चढ़कर परफॉर्म नहीं कर सकता था. मैं एंग्जाइटी का शिकार था. मैं लगातार शूट्स कैंसल करने लगा था. मैं बहुत पीता था. मैंने अपने पेट डॉग के साथ खुद को ऑफिस में बंद कर लिया था. लोगों का भी भरोसा मुझसे उठने लगा था. काफी सारी दिक्कतों का मैं सामना कर रहा था.'
Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...
वैसे भारती की बात 100 प्रतिशत सही भी है. आज कपिल शर्मा शो दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. कपिल शर्मा ने खुद को एक्सप्लोर किया है. कुछ समय पहले ही अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से कपिल ने नेटफ्लिक्स पर डेब्यू किया. इसके अलावा वे नंदिता दास की एक फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आएंगे.