टीवी जगत के क्यूट कपल भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया जल्द ही अपने फैंस को गुडन्यूज सुनाने जा रहे हैं. दरअसल भारती और हर्ष के पैरेंट्स बनने को लेकर मीडिया की सुर्खियों का बाजार गर्म है. हालांकि भारती के ही किसी करीबी ने इस खबर की कंफर्मेशन दी है.
अपना नाम न बताने की शर्त पर भारती के करीबी ने प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म करते हुए बताया कि यह बहुत ही इनीशियल स्टेज है. भारती ने अपने वर्क कमिटमेंट से ब्रेक लेकर रेस्ट कर रही हैं. वे अभी लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं और यही वजह से वे ज्यादा बाहर नहीं घूम रही हैं.
खबरों की मानें, तो भारती कुछ ही दिनों में जल्द ही अपना काम रिज्यूम करेंगी. वे कपिल शर्मा का शो जॉइन करने जा रही है. ब्रेक के बाद भारती अपने गेम शो पर भी फोकस करना चाहती हैं. जिसकी शुरूआत कुछ ही हफ्तों में हो सकती है.
बॉलीवुड की वो शादियां, जिनमें A-लिस्टर्स को नहीं मिला न्योता, नहीं दिखे खान्स-कपूर्स
न ही नकार रहीं है, और न ही किया एक्सेप्ट
भारती से जब इस खबर की कंफर्मेशन पर सवाल किया गया, तो न ही उन्होंने इसे कंफर्म किया है और न ही वे नकार रही हैं. भारती ने बताया, मैं न ही कोई बात स्वीकार करूंगी या इससे इंकार करने वाली हूं. जब सही वक्त आएगा, तो मैं खुद इस पर ओपनली बात करुंगी. यह ऐसी चीज से जिसे छिपाया नहीं जा सकता है. इसलिए जब मैं इसे रिवील करना चाहूंगी, उसे पब्लिकली करूंगी.
वहीं हर्ष कमेंट के लिए मौजूद नहीं थे.