कॉमेडियन भारती सिंह ने 3 अप्रैल को अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है. भारती और हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की गुडन्यूज दी थी. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस भारती के बेटे को देखने के लिए बेताब हैं. इंस्टाग्राम पर बधाईयों के अलावा फैंस कमेंट कर भारती से उनके बेटे की तस्वीर दिखाने की गुजारिश कर चुके हैं.
अब इससे पहले कि भारती अपने बेटे की फोटो दिखाती, फैंस ने उनके बेटे का काल्पनिक चेहरा दिखा दिया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर भारती और उनके बेटे की एक फेक फोटो अपलोड कर दी है. इस वायरल फोटो में भारती, एक न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिए बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर भारती के गर्दन के पास जरा हिला हुआ है जिसे देख आप भी समझ जाएंगे कि यह फेक फोटो है.
KGF 2: इवेंट में डेढ़ घंटे देर से पहुंचे Yash, नाराज मीडिया की शिकायत पर बोले- मुझे नहीं पता था...
हॉस्पिटल बेड से आई भारती की फोटो!
वहीं एक और फोटो सीधे अस्पताल से वायरल कर दी गई है. फोटो में भारती मेकअप किए हॉस्पिटल बेड पर बेबी को पकड़ी नजर आ रही हैं. वे कैमरे की तरफ देख स्माइलिंग जेस्चर देती नजर आ रही हैं और उनके हाथ में ड्रिप्स चिपके देखे जा सकते हैं. दोनों ही फेक फोटोज है जिसपर लगता है फैंस ने अच्छी खासी मेहनत की है. इस वायरल फोटो को देख लोग इसपर भी कॉमेडियन को बधाई दे रहे हैं.
Shanaya Kapoor ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, दोस्त के बर्थडे बैश में की पूल पार्टी
डिलीवरी से एक दिन पहले तक करती रहीं काम
भारती सिंह डिलीवरी के बाद रेस्ट पर हैं. उन्होंने डिलीवरी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्री-डिलीवरी मैटरनिटी फोटोशूट्स शेयर किए थे, जिनमें उनसे नजर हटाना मुश्किल था. खैर बेबी बर्थ के बाद भारती काम के प्रति डेडि केशन को लेकर भी चर्चा में रहीं. कॉमेडियन ने डिलीवरी से एक दिन पहले तक शूटिंग की थी. सेट से उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब डिलीवरी के बाद देखना होगा कि भारती सेट पर कब लौटती हैं और बेटे की मुंह दिखाई कब करेंगी.