Bhojpuri Music Industry: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का जलवा अब भोजपुरी के बाद मगही गानों में भी दिखा है, क्योंकि आज अक्षरा सिंह का मगही गाना 'हसले घरवा बसो है बेटा' रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. यह गाना वेद एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में अक्षरा की खूबसूरत आवाज के साथ मेल वॉइस में शिव कुमार बिक्कू हैं.
यह एक मगही लोक गीत है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, 'हसले घरवा बसो है बेटा' को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत और प्रासंगिक है. मुझे यह गाना करके बहुत मजा आया, उम्मीद है मेरे फैंस और चाहने वालों को भी खूब पसंद आएगा. उन्होंने आगे कहा कि मगही, भोजपुरी की तरह बिहार की भाषा है, इसलिए मुझे इसमें काम करने को कोई दिक्कत नहीं हुई.
यूं कहें कि भोजपुरी से बेहद करीब है मगही. अक्षरा कहती हैं कि वैसे भी एक कलाकार के नाते नई चीजें ट्राय करना मुझे बेहद पसंद है. यह गाना भी आपके दिल को छू लेगा. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह के मगही गीत 'हसले घरवा बसो है बेटा' के संगीतकार प्रियांशु सिंह है और लिरिक्स मोजिब रहमान का है. इसके को प्रोड्यूसर कुणाल कुमार और डिजिटल हेड कुमार सागर है.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. लोग भी अक्षरा सिंह को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उनका नया भोजपुरी गाना 'पारो' रिलीज हुआ था. इस गाने ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था.