scorecardresearch
 

भोजपुरी डायरेक्टर राजकुमार पांडे बेटे संग शेयर करेंगे स्क्रीन, खेसारी से विवाद पर ये कहा

आजतक से बात करते हुए डायरेक्टर राजकुमार पांडे ने ना सिर्फ इसपर बात की बल्कि उन्होंने एक्टर खेसारी लाल से अपने विवाद और बतौर फैन सुशांत सिंह राजपूत के बारे में अपनी फीलिंग जाह‍िर की.

Advertisement
X
च‍िंंटू पांडे-राजकुमार पांडे
च‍िंंटू पांडे-राजकुमार पांडे

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की जोड़ी जैसे बॉलीवुड में हिट है, वैसे ही चिंटू पांडे और उनके पापा राजकुमार पांडे की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरहिट है. चिटूं पांडे भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं तो वहीं उनके पिता राजकुमार पांडे भोजपुरी के लगभग हर कलाकार को लेकर फिल्म बना चुके हैं. ऐसे में काफी समय से दर्शकों की ये मांग थी कि चिंटू पांडे और उनके पिता राजकुमार पांडे की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री पर्दे पर नज़र आए. अब दर्शकों की ये मुराद जल्द ही पूरी भी होने वाली है. 

Advertisement

आजतक से बात करते हुए डायरेक्टर राजकुमार पांडे ने ना सिर्फ इसपर बात की बल्कि उन्होंने एक्टर खेसारी लाल से अपने विवाद और बतौर फैन सुशांत सिंह राजपूत के बारे में अपनी फीलिंग जाह‍िर की. 

पहली बार ऑन स्क्रीन दिखेगी पापा संग चिंटू पांडे की केमेस्ट्री

आजतक से बात करते हुए भोजपुरी डायरेक्टर राजकुमार पांडे ने कहा कि ‘बहुत से दर्शक मेरी और बेटे चिंटू के केमेस्ट्री पर्दे पर देखना चाहते थे, तो आपके जरिए मैं बता दूं कि जल्द ही दर्शकों की ये मनोकामना भी पूरी होने वाली है. साउथ के एक डायरेक्टर है रमन्ना जो जल्द ही चिंटू को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है 'राउडी रॉकी', इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई है क्योंकि डायरेक्टर रमन्ना से लेकर उनकी पूरी टीम  हैदराबाद की है और इस फिल्म में मैं भी चिंटू पांडे के साथ एक्टिंग कर रहा हूं. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. बस एक या दो गाने शूट होने रह गए हैं. तो जैसे ही ये काम हो जाएगा फिल्म भी रिलीज कर देंगे.’

Advertisement

12 साल बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, 'शिल्पा पर आरोप लगाने के एक्स-वाइफ को मिले थे पैसे'

सुशांत सिंह राजपूत के बड़े फैन हैं राजकुमार पांडे, छलका दर्द

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए राजकुमार पांडे कहते हैं कि ‘मैं निजी तौर पर सुशांत सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं और जब मुझे उनके देहांत की खबर मिली तो मेरी आंखों से आंसू छलक गए थे. मुझे याद आता है कि मैं और बेटा चिंटू साथ में गाड़ी में मुंबई से बिहार जा रहे थे, जब रास्ते में हमें सुशांत सिंह राजपूत की डेथ की खबर मिली. हांलाकि मैं आपको ये बताना नहीं चाहता था और मैं पहली बार अपने दिल की फीलिंग आपसे शेयर कर रहा हूं कि सुशांत की मौत की खबर से हम दोनों बाप-बेटे इतने आहत हो गए थे कि हमने करीब 20-25 मिनट के लिए सड़क पर ही गोड़ी रोक दी थी. हमें उस सदमे से निकलने में थोड़ा वक्त लग गया, अगर पुनर्जन्म होता है तो मैं चाहता हूं कि सुशांत दोबारा जन्म लें और अपने अधूरे सपने को पूरा करें.’

ऐश्वर्या राय ने की थी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रिजेक्ट, एक्ट्रेस ने बताई वजह

खेसारी लाल से विवाद पर बेबाक राय

Advertisement

एक्टर खेसारी लाल से हुए अपने विवाद के बारे में बात करते हुए राजकुमार पांडे कहते हैं कि ‘अब ये बात पुरानी हो चुकी है इसलिए मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन फिर भी मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा की भोजपुरी इंडस्ट्री में काम की कोई कमी नहीं है. इसलिए किसी दूसरे की बुराई करने से अच्छा है कि आप अपने हिस्सा का काम करें और दूसरे को अपने हिस्सा का काम करने दें, अगर कोई एक्टर जीवन में आगे बढ़ रहा है तो ये उसकी मेहनत है, क्योंकि हर आदमी को उसे अधिकार की जमीन मिलती है इसलिए आप अपनी मेहनत करें और चिंटू पांडे को भी अपनी मेहनत करने दें. अच्छे काम की तारीफ नहीं कर सकते हैं तो कम से कम बुराई तो ना करें.’

 

Advertisement
Advertisement