scorecardresearch
 

'तू झूठी मैं मक्कार' से धीमी है 'भोला' की एडवांस बुकिंग, क्या रिलीज से पहले आगे निकल पाएगी अजय की फिल्म?

अजय देवगन की 'भोला' गुरुवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. अजय ने फिल्म के लिए प्रमोशन खूब किया है और 'भोला' के लिए सोशल मीडिया पर जनता का रिएक्शन भी एक्साइटमेंट भरा है. लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग उतनी तेजी से नहीं हो रही, जितनी इसे चर्चा मिल रही है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, अजय देवगन
श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, अजय देवगन

'दृश्यम 2' की जबरदस्त कामयाबी के बाद अजय देवगन की नई फिल्म 'भोला' भी थिएटर्स में जोर आजमाने के लिए तैयार है. 'भोला' अजय के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. फिल्म में अजय उस तरह का विस्फोटक एक्शन करने जा रहे हैं, जिसने उन्हें 90s में जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई थी. ऊपर से, फिल्म के डायरेक्टर भी अजय खुद हैं और प्रोड्यूसर भी वही हैं. 

Advertisement

'भोला' के ट्रेलर, गानों और प्रोमोज को सोशल मीडिया पर सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के प्रमोशन में भी अजय ने खूब जोर लगाया है और कई शहरों में जा चुके हैं. यानी कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि 'भोला' को लेकर जनता में अवेयरनेस अच्छी खासी है. पिछले हफ्ते फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और सोशल मीडिया पर रिएक्शन देखते हुए लग रहा था कि रिलीज से पहले अजय की 'भोला' अच्छी खासी कमाई कर लेगी. मगर कहानी में एक छोटा सा ट्विस्ट नजर आ रहा है.

नेशनल चेन्स में 'भोला' की एडवांस बुकिंग का डाटा कह रहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ठीकठाक तो चल रही है, मगर उतनी जोरदार नहीं चल रही जितनी उम्मीद की जा रही थी. 

नेशनल मल्टीप्लेक्स  चेन्स में 'भोला' की एडवांस बुकिंग 
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3 बजे तक तीन बड़ी नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 'भोला' के करीब 13,100 टिकट बिके हैं. जिसमें 7000 टिकट PVR, 3400 टिकट INOX और 2700 टिकट सिनेपोलिस में बिके हैं. 'भोला' की रिलीज में अभी भी दो दिन बाकी हैं और रिलीज के करीब जाते-जाते एडवांस बुकिंग तेज होती जाती है. 

Advertisement

'तू झूठी मैं मक्कार' से भी स्लो है 'भोला' की एडवांस बुकिंग
अगर बॉलीवुड की लास्ट हिट, रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग से 'भोला' की तुलना करें तो तस्वीर कुछ अलग नजर आती है. ये फिल्म होली के मौके पर, बुधवार 8 मार्च के दिन रिलीज हुई थी. रिलीज से दो दिन पहले, यानी सोमवार तक नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 'तू झूठी मैं मक्कार' के करीब 32,000 टिकट बिक चुके थे.

'भोला' की एडवांस बुकिंग की स्पीड इस मुकाबले काफी स्लो नजर आ रही है. हालांकि, मंगलवार का दिन खत्म होने तक 'भोला' की एडवांस बुकिंग यकीनन 13 हजार से तो आगे बढ़ ही जाएगी, लेकिन 32 हजार तक तो नहीं ही पहुंच पाएगी. 

टोटल एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के डाटा के हिसाब से, 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज से पहले यानी मंगलवार रात तक फिल्म के कुल 1.24 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके थे. एडवांस बुकिंग से हुआ फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन करीब 3.61 करोड़ रुपये था. जिसमें से करीब 73 हजार टिकट नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में बिके थे. फिलहाल 'भोला' का इस आंकड़े को पार कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. डाटा कहता है कि अभी तक 'भोला' के कुल मिलाकर 24 हजार 500 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और इससे हुआ ग्रॉस कलेक्शन करीब 74 लाख रुपये है.

Advertisement

अभी भी है तगड़ा चांस 
'भोला' की एडवांस बुकिंग अभी भले स्लो लग रही हो लेकिन मंगलवार से खेल बदल सकता है. जैसे-जैसे गुरुवार करीब आएगा, टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ेगी. मुंबई में 'भोला' की स्क्रीनिंग मंगलवार को ही रखी गई है और अगर फिल्म के रिव्यू अच्छे आए, तो एडवांस बुकिंग को बहुत फायदा होगा. अजय देवगन की फैन फॉलोइंग अच्छी है और फिल्म की फाइनल ओपनिंग एडवांस बुकिंग के अलावा दर्शकों की जुबानी तारीफ पर भी बहुत डिपेंड करेगी. 

एडवांस बुकिंग का सारा गणित ये जोड़ने के काम आता है कि फिल्म को ओपनिंग कितनी बड़ी मिलती है. मगर अजय की ही पिछली फिल्म 'दृश्यम 2' के आंकड़े देखें, तो इसका ओपनिंग कलेक्शन 15 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा था. इसके बाद अधिकतर अनुमान कहते थे कि 'दृश्यम 2' 150 करोड़ तक कमा लेगी. लेकिन फिल्म ने सभी को सरप्राइज करते हुए ऑलमोस्ट 240 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. 8 हफ्ते बाद अभी भी कई थिएटर्स में 'दृश्यम 2' के शोज ठीकठाक भीड़ के साथ चल रहे हैं. अजय को 'भोला' से भी इसी तरह का कोई कमाल करने की उम्मीद होगी. 

 

Advertisement
Advertisement