scorecardresearch
 

Bholaa Star Cast Fees: अजय देवगन को 30-तब्बू को मिले 3 करोड़, 'भोला' यूनिवर्स में अभिषेक बच्चन की एंट्री, फीस सुन उड़ेंगे होश!

भोला में अजय एकदम नए अवतार में नजर आएंगे. ट्रेलर से इतना तो तय है कि फिल्म में शानदार विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. यूं तो ये अजय की ही होम प्रोडक्शन फिल्म है. लेकिन अजय को इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा अमाउंट पे किया गया है.

Advertisement
X
भोला स्टार कास्ट फीस: अजय देवगन, तब्बू
भोला स्टार कास्ट फीस: अजय देवगन, तब्बू

फिल्म 'भोला' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. अजय देवगन की इस फिल्म का ट्रेलर ही देखकर लोगों को खूब हैरानी हुई. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स सीन्स की भरमार जो है. हो भी क्यों ना, आखिर इसे बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. वहीं, इस फिल्म की कास्ट को भी मोटी रकम फीस के तौर पर दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा फीस अजय देवगन को ही मिली है. 

Advertisement

इतनी फीस लेकर 'भोला' बने अजय

भोला में अजय एकदम नए अवतार में नजर आएंगे. ट्रेलर से इतना तो तय है कि फिल्म में शानदार विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. यूं तो ये अजय की ही होम प्रोडक्शन फिल्म है. वहीं एक्टर ही इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं और लीड कैरेक्टर भी प्ले कर रहे हैं. अब जब एक ही फिल्म में इतना काम अजय को करना है, तो भला अपना मेहनताना क्यों छोड़ें. अजय को इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा अमाउंट पे किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो, अजय को 'भोला' का एक्शनपैक्ड भोला बनने के लिए 30 करोड़ रुपये मिले हैं. 

तब्बू और अमाला की फीस भी जान लीजिए

अजय के पे-चेक को सुनकर होश संभल गए हो तो, बाकी स्टारकास्ट की फीस भी जान लीजिए. फिल्म में एक बार फिर तब्बू और अजय की हिट जोड़ी दिखने वाली है. फिल्म में तब्बू भी हाई-एक्शन करती दिखाई देंगी. ट्रेलर से ही एक्ट्रेस ने हर किसी को इम्प्रेस कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Advertisement

वहीं अमाला पॉल की बात करें तो वो इस फिल्म में सुपरस्टार अजय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. भोला में अमाला अजय की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. अमाला साउथ एक्ट्रेस हैं जो इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, उन्हें 25 लाख रुपये फीस के तौर दी गई. 

अभिषेक ने लूटी महफिल

फिल्म में सरप्राइज फैक्टर हैं- अभिषेक बच्चन. पिछले साल ही खबर आई थी कि अभिषेक का 'भोला' में एक एक्सटेंडेड कैमियो होगा. माना जा रहा है कि वो नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं. जब अजय ने 'भोला' का एक प्रोमो शेयर किया, तो फिल्म के एक विलेन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स लगभग कन्फर्म थे कि अभिषेक का किरदार यही है. उनका कैरेक्टर भले ही सरप्राइज रखा गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस रोल के लिए एक करोड़ का अमाउंट चार्ज किया है.

फिल्म में दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में हैं. उन्हें लगभग 65 लाख रुपये और जाने माने एक्टर संजय मिश्रा को 85 लाख रुपये फीस दी गई है. वहीं मकरंद देशपांडे ने 35 लाख और किरण कुमार ने 15 लाख रुपये फीस के तौर पर लिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement