
'मास महाराजा' अजय देवगन की अगली फिल्म 'भोला' का टीजर आ गया है. थिएटर्स में अजय की फिल्म 'दृश्यम 2' जबरदस्त कमाई कर रही है और दर्शकों की खूब तारीफ बटोर रही है. सिनेमा फैन्स के बीच चर्चा में चल रहे अजय, 'भोला' में जिस अंदाज में आ रहे हैं उससे उनका माहौल ही अलग बनने वाला है.
'भोला' के टीजर में वो सबकुछ है जो फिल्म देखने के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाएगा. अजय देवगन का सॉलिड नया लुक और कहानी में दमदार एक्शन फैन्स को बहुत पसंद आने वाला है. ऊपर से इस पावरफुल कैरेक्टर के साथ जो धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक है, वो थिएटर्स में अजय के किरदार का भौकाल और दमदार बनाएगा. अजय के साथ 'भोला' में तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे दमदार एक्टर्स भी हैं.
टीजर की कहानी और अजय का किरदार
'भोला' के टीजर में अजय के किरदार के बारे में बहुत कुछ नहीं पता चलता. टीजर एक बच्ची से शुरू होता है जो अनाथाश्रम में है. आश्रम की वार्डन उसे बता रही है कि कल उससे मिलने कोई आने वाला है. इसके बाद कहानी में नैरेशन से अजय के किरदार का माहौल बनना शुरू होता है कि 'वो है कौन?' फ्रेम में जेल में बैठा एक आदमी गीता पढ़ता दिखता है और फिर नैरेशन बताता है कि उसके जेल से बाहर निकलने का टाइम आ चुका है. पीछे से आपको सुनाई पड़ता है, 'कौन है, कहां से आया है, किसी को पता नहीं. और जिसे पता था वो बचा नहीं.'
अजय का चेहरा टीजर में नहीं रिवील किया गया है. मगर जेल से निकलते आदमी की चाल देखकर कोई भी बॉलीवुड फैन पहचान लेगा कि ये अजय हैं. एक आदमी की आवाज में आपको सुनाई पड़ता है- 'जब वो माथे पर भस्म लगाता है, तो जाने कितनों को भस्म कर देता है.' जब एक दूसरा आदमी पूछता है कि उसका नाम क्या है, तो जवाब मिलता है, 'नाम बताया तो तू पैरों पे गिर जाएगा'.
यहां देखिए 'भोला' का टीजर:
'भोला' से अजय के 31 साल का सेलेब्रेशन
अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' 22 नवंबर 1991 में रिलीज हुई थी. अपनी पहली ही फिल्म से अजय ने जब एकसाथ दो बाइक पर किक खोले हुए स्क्रीन पर एंट्री ली, तो वो बॉलीवुड में एक्शन हीरोज के दौर की शुरुआत थी. जब अजय के फैन्स बॉलीवुड में उनके 31 साल होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं तो 'भोला' का टीजर आना उनके लिए एक तोहफा है. 'भोला' में अजय एक बार फिर से ताबड़तोड़ एक्शन करने वाले हैं जिसकी एक झलक टीजर में भी मिलती है और वो त्रिशूल के सहारे एक कार से लटके नजर आते हैं.
कार्थी की तमिल फिल्म का रीमेक है 'भोला'
'भोला' तमिल में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक हैं. जो किरदार अब अजय निभा रहे हैं, उसे ऑरिजिनल फिल्म में कार्थी ने निभाया था. डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'कैथी' सिनेमा फैन्स के बीच एक कल्ट का दर्जा रखती है. इसी फिल्म से 'लोकी यूनिवर्स' की शुरुआत हुई थी, जिसकी दूसरी फिल्म 'विक्रम' ने इस साल खूब तहलका मचाया.
'भोला' में इस कहानी को हिंदी ऑडियंस की पसंद के हिसाब से थोड़ा सा चेंज किया गया है और ये 'कैथी' से ज्यादा बड़े बजट और सेटिंग के साथ बनी है. 'भोला' में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन भी करने वाले हैं और मेकर्स ने एक्शन सीन्स को पर्दे पर धांसू बनाने के लिए फिल्म 3डी में बनाई है. अजय देवगन खुद ही 'भोला' के डायरेक्टर भी हैं और इसलिए टेक्निकली फिल्म के और बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है.