
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), कियारा आडवानी (Kiara Advani)की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. दूसरे हफ्ते ये फिल्म 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी गई. इस पार्टी में कार्तिक, तबू (Tabu), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) समेत फिल्म के सभी छोट-बड़े कलाकार पहुंचे. हालांकि कियारा आडवानी नदारद दिखीं. पैपराजी को पोज देते समय कार्तिक और राजपाल यादव की क्यूट सी बॉन्डिंग देखने को मिली.
रूहान और छोटे पंडित की दमदार कैमिस्ट्री
सक्सेस पार्टी में सभी स्टार्स ने खूब मस्ती की, हो भी क्यों ना आखिर भूल भुलैया टिकट खिड़की पर इस साल के सभी रिकॉर्ड्स जो तोड़ रही है. कार्तिक आर्यन, तबू ने पैपराजी को भी काफी एंटरटेन किया. लेकिन बात करें अगर राजपाल यादव की तो वे अपनी अलग ही पहचान रखते है. फिल्म में भी राजपाल यादव (छोटे पंडित) और कार्तिक आर्यन (रूहान रंधावा) की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली. फिल्म की सक्सेस का खूमार कहें या आपस की बॉन्डिंग, कार्तिक ने मीडिया को पोज देते हुए राजपाल यादव को गोद में उठा लिया.
(वीडियो क्रेडिट: विरल भयानी)
कार्तिक आर्यन के राजपाल यादव को गोद में उठाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाया. फैन्स को कार्तिक का ये अंदाज खूब भाया. कार्तिक ने तबू के साथ भी काफी कैंडिड पोज दिए. भूल-भुलैया 2 की ग्रैंड सक्सेस बैश में बॉलीवुड से कई सितारों ने शिरकत की. राजपाल यादव अपनी पत्नी राधा यादव के साथ पहुंचे तो वहीं रकुल प्रीत, रशमी देसाई. मृणाल ठाकुर भी इस पार्टी में शामिल हुए. फिल्म में ठाकुर विजेंद्र सिंह का किरदार निभा रहे मिलिंद गुणाजी भी इस पार्टी में स्पॉट किए गए.
Bhool Bhulaiyaa 2 review: फील वही लेकिन कहानी नई है इस भूल भुलैया की...
फिल्म भूल भुलैया 2 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म कार्तिक के करियर की माइल-स्टोन बताई जा रही है. कॉमिडी फिल्म मेकिंग के बादशाह अनीस बज्मी ने पहली बार हॉरर कॉमिडी जॉनर का प्रयास किया है और वे इस प्रयास में काफी हद तक सफल भी साबित हुए हैं. फिल्म के कई सीन्स आपको हंसते-हंसते लोट-पोट कर देते हैं, तो कुछ सीन्स में आप डर कर आंख भींच लेने पर मजबूर भी हो जाएंगे.