Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 की चमक बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर गाने तक, सभी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं. भूल भुलैया 2 ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और इसकी कमाई लगातार तूफान की स्पीड से बढ़ रही है.
10वें दिन कैसी रही फिल्म की कमाई?
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म भूल भुलैया 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. कमाई के मामले में फिल्म का सेकेंड वीकेंड शानदार रहा. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
महंगी गाड़ियों से शॉपिंग तक के शौकीन थे Sidhu Moose Wala, कनाडा में था आलीशान घर
9वें दिन शनिवार को फिल्म ने जहां 11.35 करोड़ की कमाई अपने नाम की, तो वहीं रिलीज के 10वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार रहा. रविवार को भूल भुलैया 2 ने 12.77 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ 10 दिन में ही फिल्म का कुल कलेक्शन 122.69 करोड़ रुपये हो गया है.
अधूरी रह गई सिद्धू मूसेवाला की मां की ख्वाहिश, कर रही थीं बेटे की शादी की तैयारी
आयुष्मान-कंगना की फिल्म पर भारी पड़ी भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर ही 14.11 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था. तब से अब तक फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच इस फ्राइडे रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी कार्तिक की फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने कंगना की धाकड़ और आयुष्मान खुराना की अनेक, दोनों फिल्मों को धूल चटा दी है.
भूल भुलैया 2 को मिल रहा दर्शकों का प्यार वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. आपने अगर भूल भुलैया 2 अब तक नहीं देखी, तो देर मत करिए, जल्दी से टिकट खरीदकर फिल्म देख लीजिए.