scorecardresearch
 

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 4 : कार्तिक आर्यन की फिल्म के शोज हाउसफुल, पास किया मंडे टेस्ट, डबल डिजिट में कमाई कर बनाया रिकॉर्ड

भूल भुलैया 2 की बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई जारी है. फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. मूवी में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बनी है. दोनों की फ्रेश पेयरिंग देख लोग इंप्रेस हैं. भूल भुलैया 2 ने चार दिन में 66.71 करोड़ कमा लिए हैं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी-कार्तिक आर्यन
कियारा आडवाणी-कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 दिन में भूल भुलैया 2 की दमदार कमाई
  • सोमवार को डबल डिजिट में की कमाई
  • पहले हफ्ते में 88 करोड़ के करीब कलेक्शन संभव

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 मूवी लवर्स की फेवरेट बनी हुई है. कार्तिक आर्यन की मूवी हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. अब सोमवार यानी चौथे दिन के कलेक्शन को ही ले लीजिए. कार्तिक की मूवी ने सोमवार को 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया. 4 दिन में फिल्म की कमाई भारत में 66.71 करोड़ हो गई है.

Advertisement

भूल भुलैया 2 का दमदार कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने भूल भुलैया 2 के सॉलिड मंडे कलेक्शन की जानकारी शेयर करते हुए लिखा- भूल भुलैया 2 ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है. फिल्म ने सोमवार को डबल डिजिट में कमाई की. भूल भुलैया 2022 की चौथे दिन डबल डिजिट में कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 88 करोड़ के करीब पहुंच सकता है. 

पंचायत-2 का बनराकस...जो विलेन होने के बाद भी सीरीज की रीढ़ है

भूल भुलैया 2 की कमाई ने किया सरप्राइज

शुक्रवार को मूवी ने 14.11 करोड़, शनिवार को 18.34 करोड़, रविवार को 23,51 करोड़, सोमवार को 10.75 करोड़ कमाए थे. चार दिन में जिस तरह से कार्तिक आर्यन की मूवी ने 66.71 करोड़ का कलेक्शन किया है, उसकी तारीफ तो बनती है. इससे पहले केजीएफ 2 ने सोमवार को 25.57 करोड़ और आरआरआर ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये दोनों ही फिल्में हिंदी डब थीं.

Advertisement

19 साल की उम्र में शादी, पाकिस्तानी इंडस्ट्री में सहनी पड़ीं मुश्किलें, एक्ट्रेस ने किए खुलासे

बात करें सोमवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली 2022 की हिंदी फिल्मों की तो द कश्मीर फाइल्स ने 15.05 करोड़ कमाए थे. इसके बाद भूल भुलैया 10.75 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर है गंगूबाई काठियावाड़ी, जिसका चौथे दिन कलेक्शन था 8.19 करोड़.

धाकड़ के फ्लॉप होने का मिला फायदा

भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव अहम रोल में नजर आए. कार्तिक की एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है. तब्बू को फिल्म का सरप्राइज पैकेज बताया जा रहा है. बहुत जल्द भूल भुलैया 2 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. मूवी के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. धाकड़ के फ्लॉप होने की वजह से फिल्म से शोज घट गए हैं और कार्तिक आर्यन की फिल्म के स्क्रीन्स में बढ़ोतरी हुई है. 

आप बताएं आपको कैसी लगी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म?

Advertisement
Advertisement