Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर आंधी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. कार्तिक-कियारा की फिल्म ने बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की धाकड़ को भी धूल चटा दी है. भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर कर रही है.
छठे दिन ऐसी रही फिल्म की कमाई
भूल भुलैया 2 ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 8-9 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 84.21 से 85.2 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है.
ड्रैमेटिक स्लीव्ज-शिमरी गाउन, कान्स में फिर छाया Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक, रणवीर बोले- QUEEN
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही फिल्म
भूल भुलैया 2 हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेर रही है. फिल्म अगर इसी तरह धुआंधार कमाई करती रही, तो कार्तिक और कियारा की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है फिल्म अपने सेकेंड वीकेंड पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
फिल्म ने किस दिन की कितनी कमाई?
भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर ही 14.11 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 18.34 करोड़ कमाए, तीसरे दिन रविवार को 23.51 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद चौथ दिन फिल्म की कमाई 10.75 करोड़ हुई और पांचवे दिन फिल्म ने 9.56 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. ज्यादातर थिएटर्स में फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज और उत्साह दिख रहा है. कार्तिक और कियारा ने इस फिल्म से खुद को साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के चमकते सितारे हैं.
अगर आपने अब तक भूल भुलैया 2 नहीं देखी है तो बिना देरी करे देख लीजिए...फिर मत कहिएगा कि बताया नहीं.