scorecardresearch
 

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 7: 100 करोड़ से दो कदम दूर भूल भुलैया 2, बनेगी कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

जल्द ही भूल भुलैया 2 साल 2022 की 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पांचवी फिल्म बन जाएगी. साथ ही यह कार्तिक आर्यन की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने वाली है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूल भुलैया 2 ने कमाए इतने करोड़
  • बनने जा रही है कार्तिक की सबसे सफल फिल्म
  • 100 करोड़ क्लब में लेगी एंट्री

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की दमदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के बड़े आंकड़े को क्रॉस करने के लिए तैयार है. हफ्तेभर में भूल भुलैया 2 को जबरदस्त कमाई करने का मौका मिला है. दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही हैं. साथ ही इस फिल्म ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की धाकड़ (Dhaakad) को धूल चटा दी है. धाकड़ 6 दिन में 4 करोड़ तक कमाने में कामयाब नहीं हो सकी है. 

Advertisement

भूल भुलैया 2 ने कमाए इतने करोड़

डायरेक्टर अनीस बज्मी की बनाई भूल भुलैया 2 के सांतवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गुरूवार को 7.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 92.05 करोड़ रुपये हो गई है. धीरे-धीरे यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के पास बढ़ती जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि रिलीज के दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 2, 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी.

कार्तिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

भूल भुलैया 2 ही वो फिल्म है जिसने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म किया है. बढ़िया कॉमेडी, फनी डायलॉग और डरावने म्यूजिक से भरी इस फिल्म को दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं. यही इस फिल्म के लिए फायदे की बात बनी हुई है. फिल्म पहले दिन से बढ़िया कमाई करने में लगी है.

Advertisement

इस फिल्म ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 9.56 करोड़ रुपये और बुधवार को 8.51 करोड़ रुपये का कलेशन किया था.जल्द ही भूल भुलैया 2 साल 2022 की 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पांचवी फिल्म बन जाएगी. साथ ही यह कार्तिक आर्यन की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने वाली है. तरण आदर्श का कहना है कि यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की कमाई को पार कर जाएगी.

क्या है भूल भुलैया 2 की कहानी

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव संग अन्य ने काम किया है. फिल्म की कहानी मंजुलिका के भूत के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में मंजुलिका के परिवार ने उसके भूत को पुरानी हवेली में सालों से बंद करके रखा हुआ है. मंजुलिका के भूत को बाहर आने का मौका तब मिलता है जब रीत (कियारा आडवाणी) और रुहान (कार्तिक आर्यन) हवेली के सालों से बंद पड़े कमरे को खोल देते हैं. ये साल 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. उस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन को देखा गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement