scorecardresearch
 

Bhool Bhulaiyaa 2 Title Song: जबरदस्त है कार्तिक आर्यन का स्वैगी स्टाइल और मून वॉक, फैंस ने गाने को बताया सुपरहिट

भूल भुलैया 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कार्तिक आर्यन ने इस गाने में अपने टैप डांसिंग और मून वॉक से एंटरटेनमेंट का लेवल हाई कर दिया है. 

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूल भुलैया 2 का टाइटल सॉन्ग रिलीज
  • गाने में हिट है कार्तिक का स्वैग

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी की मचअवेटेड एंटरटेनर फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर के बाद अब भूल भुलैया 2 का टाइटल सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की तरह गाना भी काफी एंटरटेनिंग है, जिसे सुनकर कोई भी थिरकने पर मजबूर हो सकता है. 

Advertisement

हिट है गाने में कार्तिक का स्वैग

भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक की 'जान' कार्तिक आर्यन ही हैं. वे ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लुक में स्वैग में डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने इस गाने में अपने टैप डांसिंग और मून वॉक से एंटरटेनमेंट का लेवल हाई कर दिया है. 

गाने में काली बिल्ली की झलक भी दिखाई गई है. गाने का म्यूजिक और कार्तिक के कुछ मूव्ज आपको अक्षय कुमार की याद जरूर दिलाएंगे. लेकिन कार्तिक का स्वैगी स्टाइल और मून वॉक पैपी सॉन्ग के एसेंस में नया फ्लेवर एड कर रहे हैं. 

Bhagyashree से Neetu Kapoor तक: वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी के बाद करियर पर लगाया ब्रेक 

सोशल मीडिया स्टार Killi Paul पर चाकू से हमला, डांस की PM मोदी कर चुके हैं तारीफ 

 

फैंस को पसंद आ रहा है टाइल ट्रैक
गाना रिलीज के बाद से ही फैंस की फेवरेट लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है. फिल्म का टाइटल ट्रैक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कई लोगों का कहना है कि वो इस गाने को लूप पर सुन रहे हैं. गाने के साथ कार्तिक के मूव्स और एटीट्यूड को भी फैंस ने जबरदस्त हिट बता दिया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि कार्तिक ने गाने में अक्षय कुमार की एनर्जी को परफेक्टली मैचअप किया है. वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. गाने को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

Advertisement

भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की स्टार कास्ट बिल्कुल फ्रेश है. फिल्म को सिनेमाघरों में 20 मई 2022 को रिलीज किया जाएगा.  

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer) साल 2007 में आई इसी टाइटल की फिल्म का सीक्वल है. पहले पार्ट में शाइनी आहूजा, विद्या बालन, अमीषा पटेल और अक्षय कुमार थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब  कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार को टक्कर दे पाएंगे या नहीं ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement