scorecardresearch
 

Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Release: 15 साल बाद लौटी 'मंजुलिका', कैसे इस खतरनाक आत्मा से निपटेंगे कार्तिक आर्यन?

Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Release: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन की मचअवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार कियारा आडवाणी संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर का फैंस को काफी समय से इंतजार था. तो देर किस बात की है, जानें कैसा है कार्तिक की भूल भुलैया 2 का ट्रेलर.

Advertisement
X
भूल भुलैया 2 का पोस्टर
भूल भुलैया 2 का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कियारा संग बनी है कार्तिक की जोड़ी
  • खुलेगा पुरानी हवेली का खौफनाक राज
  • लवर बॉय इमेज से हटके कार्तिक का रोल

Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Release: साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार अब खत्म हो गया है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) की फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. मूवी के ट्रेलर में आपको सस्पेंस, हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा.

Advertisement

20 मई को रिलीज होगी भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer) को सिनेमाघरों में 20 मई 2022 को रिलीज किया जाएगा. मूवी में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा के अलावा राजपाल यादव, संजय मिश्रा भी अहम रोल में नजर आएंगे. भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer) साल 2007 में आई इसी टाइटल की फिल्म का सीक्वल है. पहले पार्ट में शाइनी आहूजा, विद्या बालन, अमीषा पटेल और अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. मूवी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के गानों, कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. अब भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाएगी, इसका पता 20 मई को चल जाएगा. 

देखें ट्रेलर...

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले Chhavi Mittal ने हॉस्पिटल में किया डांस, लिखा- सर्जरी के लिए खुद को तैयार कर रही

Advertisement

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

15 साल बाद खतरनाक हवेली का दरवाजा फिर से खुला है. और सबसे खतरनाक आत्मा मंजुलिका ने फिर से तांडव मचा दिया है. भूल भुलैया में कार्तिक रुहान का किरदार निभा रहे हैं. कार्तिक का कहना है वे बचपन से भूतों के साथ पले बढ़े हैं. भूत और आत्माओं से मेल जोल रखने वाले कार्तिक का ऐसा अवतार आपने पहले नहीं देखा होगा. कार्तिक का कॉमिक अंदाज देखने को मिलता है. मस्ती मस्ती में कार्तिक पुरानी हवेली का दरवाजा खोलकर मंजुलिका को बाहर बुला लेते हैं. फिर शुरू होती है असली कहानी.

मंजुलिका बनकर कियारा आडवाणी सबके होश उड़ा देती हैं. ट्रेलर में कार्तिक का स्वैग असरदार नहीं नजर आता. मंजुलिका के रोल में कियारा की हल्की सी झलक दिखती है इसलिए उन्हें अभी से जज करना जल्दबाजी होगी. ट्रेलर खासा एंटरटेनिंग नहीं लगता क्योंकि आप इसे ना चाहते हुए भी 2007 में आई एपिक मूवी भूल भुलैया से कंपेयर करने लगते हैं. अब  कार्तिक की ये फिल्म पिटती है या हिट होती है. ये इसकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा.

Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए..

कार्तिक संग रोमांस करेंगी कियारा

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ये मूवी पहले 2020 में रिलीज होने वाली थी. कोरोना की वजह से मूवी की रिलीज को टाल दिया था. भूल भुलैया 2 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस. मूवी में पहली बार कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी बनी है. मूवी में दोनों का किसिंग सीन भी है. कार्तिक के फैंस के लिए ये मूवी बेहद खास होने वाली है क्योंकि इसमें वे अब तक के सबसे अलग रोल में दिखेंगे. कार्तिक को लवर बॉय इमेज से अलग रोल में देखना काफी एक्साइटिंग होने वाला है.

Advertisement

आप बताएं, कैसा लगा भूल भुलैया 2 का ट्रेलर?

 

Advertisement
Advertisement