scorecardresearch
 

'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने दिखाया दम, 'सिंघम अगेन' से पहले शुरू हुई बुकिंग, बिक गए इतने टिकट

दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश फिल्म बिजनेस में तगड़ी खींचतान लेकर आया है. दोनों फिल्मों में थिएटर्स और स्क्रीन्स को लेकर काफी कॉम्पिटीशन चल रहा है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स थिएटर्स को अपने फेवर में करने के लिए मार्किट में मेहनत कर रहे हैं. और ऐसे में 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने पहला दांव खेल दिया है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, अजय देवगन
कार्तिक आर्यन, अजय देवगन

दिवाली वाला हफ्ता आ गया है और इसके साथ ही बॉलीवुड के एक धमाकेदार क्लैश का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' इस शुक्रवार थिएटर्स में टक्कर लेने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

दोनों ही फिल्में बड़ी बॉलीवुड फ्रैंचाइजी से आ रही हैं और दोनों में ही काफी स्टार पावर है. दोनों ही बड़े बजट के मेनस्ट्रीम मसाला एंटरटेनर फिल्में हैं. ऐसे में बेहतर तो ये होता कि इनका क्लैश होता ही नहीं, क्योंकि इससे दोनों फिल्मों को नुक्सान ही है. मगर अब क्लैश हो रहा है, तो एक दूसरे के मुकाबले अपना दम दिखाने की होड़ भी होनी ही है. इस होड़ की शुरुआत हो चुकी है और 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. 

कार्तिक की फिल्म के लिए पहले शुरू हुई बुकिंग 
दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश फिल्म बिजनेस में तगड़ी खींचतान लेकर आया है. दोनों फिल्मों में थिएटर्स और स्क्रीन्स को लेकर काफी कॉम्पिटीशन चल रहा है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स थिएटर्स को अपने फेवर में करने के लिए मार्किट में मेहनत कर रहे हैं. और ऐसे में 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने पहला दांव खेल दिया है. 

Advertisement

रविवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. जबकि, इसी प्लेटफॉर्म पर अभी तक 'सिंघम अगेन' की बुकिंग नहीं खुली है. 'भूल भुलैया 3' के लिए बुकिंग लिमिटेड कैपेसिटी में हुई शुरू हुई है और अभी नॉन-नेशनल सिनेमा चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स में इसकी बुकिंग ओपन नजर आ रही है. फिल्म की बुकिंग काफी पॉजिटिव तरीके से शुरू हुई है और जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है. 

'भूल भुलैया 3' के लिए बीके इतने टिकट 
सैकनिल्क के अनुसार, लिमिटेड बुकिंग खुलने के साथ ही रविवार रात तक कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए 4 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो गए और इन टिकट्स से फिल्म ने लगभग 12 लाख रुपये का कलेक्शन भी कर लिया है. थिएटर्स ने जो सीटें ब्लॉक रखी हैं, उन्हें जोड़ दें तो अभी से फिल्म अभी से लगभग 61 लाख रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. 

सोमवार की सुबह टिकट बुकिंग ऐप पर 'भूल भुलैया 3' ट्रेंडिंग में नजर आ रही है. ऐप के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कार्तिक की फिल्म के लिए ऑलमोस्ट 10 हजार टिकट बुक हो चुके हैं. अभी नेशनल चेन्स में 'भूल भुलैया 3' की बुकिंग खुली भी नहीं है. 

Advertisement

एडवांस बुकिंग में इस तरह का रिस्पॉन्स दिखाता है कि जनता में 'भूल भुलैया 3' को लेकर अच्छी खासी एक्साइटमेंट है. ऊपर से ये उन थिएटर्स के लिए भी एक मैसेज देने का काम करेगा, जो अभी तय नहीं कर पाए हैं कि वो पहले दिन दोनों में से किस फिल्म को अपने थिएटर्स में प्रायोरिटी देंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement