बॉलीवुड स्टार कर्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' के साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं. शानदार ओपनिंग के साथ पहले वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई करके आ रही 'भूल भुलैया 3' ने पहले सोमवार का टेस्ट भी बेहतरीन आंकड़ों के साथ पार कर लिया है.
दिवाली वाली छुट्टियों के लंबे वीकेंड में तो कार्तिक की फिल्म ने थिएटर्स में बहुत धमाल मचाया, मगर सारी नजरें इस बात पर लगी थीं कि पहले सोमवार का सामना ये फिल्म किस तरह करती है. मागर अब सोमवार की कमाई ने तय कर दिया है कि कार्तिक की फिल्म बड़ी हिट बनने जा रही है.
'भूल भुलैया 3' का मंडे कलेक्शन
कार्तिक की फिल्म ने पहले ही दिन अनुमानों से कहीं बेहतर ओपनिंग करते हुए 36 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला. इस फिल्म से कार्तिक को अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी हाथ लगी. अगले दो दिन लगातार दमदार कलेक्शन करते हुए फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला.
अब सोमवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि कार्तिक की फिल्म ने चौथे दिन 17-18 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. अब 4 दिन में कार्तिक की फिल्म का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 127 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
धमाकेदार हिट बनने के लिए तैयार फिल्म
सोमवार के कलेक्शन के साथ कार्तिक की फिल्म ने बता दिया है कि ये वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड पकड़ बनाकर रखेगी. 'भूल भुलैया 3' का मंडे कलेक्शन इशारा करता है कि ये फिल्म पहले हफ्ते में 155 से 160 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है.
दूसरे वीकेंड में ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इस लैंडमार्क को पार करने वाली ये कार्तिक आर्यन के करियर की पहली फिल्म होगी. एक दशक से भी ज्यादा समय से लगातार जनता में अपनी पहचान मजबूत कर रहे कार्तिक के लिए 'भूल भुलैया 3' वो हिट बनकर आई है, जो उनके करियर को एक अलग लेवल पर ले जाएगी.
'सिंघम अगेन' जैसी धांसू मल्टी-स्टारर फिल्म के सामने कार्तिक की फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है, वो बहुत कमाल की बात है. कार्तिक के अलावा 'भूल भुलैया 3' में कोई ऐसा बॉक्स ऑफिस स्टार भी नहीं है. जबकि 'सिंघम अगेन' में आधा दर्जन बॉलीवुड स्टार्स साथ हैं. ऐसे में 'भूल भुलैया 3' की धुआंधार बिजनेस अपने आप में एक बहुत बड़ा कमाल है जो कार्तिक के स्टारडम का कद दिखाता है.