scorecardresearch
 

Bhuj The Pride Of India: नोरा फतेही के जबरदस्त डांस मूव्स, बोलीं- जालिम कोका कोला पिला दे

नोरा फतेही अपनी अदाओं के साथ-साथ अपने डांस से भी सभी का दिल जीतती नजर आती हैं. अब उनका डांस नंबर, जालिम कोका कोला, उनकी आगामी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से आज 28 जुलाई को रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म का सॉन्ग कोका कोला हुआ आउट
  • 13 अगस्त को भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया होगी रिलीज

नोरा फतेही अपनी अदाओं के साथ-साथ अपने डांस से भी सभी का दिल जीतती नजर आती हैं. अब उनका डांस नंबर, जालिम कोका कोला, उनकी आगामी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से आज 28 जुलाई को रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस सॉन्ग की फैंस काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म का सॉन्ग कोका कोला हुआ आउट 
नोरा फतेही जालिम कोका कोला में अपने एक्सप्रेशन, सुंदरता और देसी अंदाज से फैंस को प्रभावित करती हुई दिखाई दे रही हैं. श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया, सॉन्ग तनिष्क बागची द्वारा रचित है और इस सॉन्ग के बोल वायु द्वारा लिखे गए हैं.

नोरा फतेही ने इससे पहले अपने सॉन्ग जालिम कोका कोला का हुक स्टेप कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और गोविंदा के साथ अपने फैंस को सिखाया था. आज रिलीज हुए इस गाने में वह देसी लुक में नजर आ रही हैं और उनके डांस मूव्स पॉइंट पर दिखाई दे रहे हैं. 

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस यशिका रोड एक्सिडेंट में घायल, दोस्त की मौके पर ही मौत

वीडियो में वह दो अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में नोरा हीना रहमान के रूप में नजर आएंगी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के सामाजिक और राजनीतिक पर आधारित है. वे फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. 

Advertisement

Pornography Case: पुलिस ने गहना वशिष्ठ को भेजा पूछताछ का समन, बोलीं- भोपाल में हूं

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसमें संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क और शरद केलकर भी हैं. अजय देवगन ने IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाई है, जो युद्ध के समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे. फिल्म में देखा जा सकता है कि कैसे अधिकारी ने माधापार के एक गांव की 300 महिलाओं की मदद से पूरे भारतीय वायुसेना के एयरबेस को बनवाने के उस एरिया को पाकिस्तानी सेना से बचाया.

 

Advertisement
Advertisement