scorecardresearch
 

Durgamati Trailer: बदला लेने आ रही है दुर्गामती, देखकर उड़ जाएंगे होश

फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक आईएएस अफसर की भूमिका निभाई है. जी अशोक के निर्देशन में बनी ये फिल्म तमिल-तेलुगू भाषा की फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर दुर्गावती के किरदार में
भूमि पेडनेकर दुर्गावती के किरदार में

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म दुर्गावती का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. तीन मिनट और 20 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी थ्रिलिंग है. हालांकि कहानी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाती है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक आईएएस अफसर की भूमिका निभाई है. जी अशोक के निर्देशन में बनी ये फिल्म तमिल-तेलुगू भाषा की फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है. ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन भी जी अशोक ने ही किया था, हालांकि उस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया था.

11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर में कई डराने वाले मोमेंट्स हैं. कहानी कुछ राजनेताओं के बारे में है जो एक अच्छे राजनेता (ईश्वर प्रसाद) को फंसाने की साजिश कर रहे हैं. वे अपने इस खेल में चंचल चौहान (भूमि पेडनेकर) को भी शामिल कर लेते हैं और उससे पूछताछ करने के लिए एक पुरानी सुनसान जगह पर ले जाते हैं ताकि किसी को शक न हो.

Advertisement

ट्रेलर में क्या है खास: 

ट्रेलर में जो चीज सबसे दमदार लगती है वो है भूमि की एक्टिंग और उनका लुक. ट्रेलर के अंत में दिखाए गए सीन इसकी जान हैं जिसमें चंचल दुर्गामती का रूप लेती है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा- उसके गुस्से से कोई भी नहीं बच पाएगा. फिल्म की रिलीज में बहुत वक्त नहीं बचा है. देखना होगा कि इसका रिव्यू कैसा रहता है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement