बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) आजकल दिल्ली में हैं. फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं भूमि पेडनेकर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिल्ली की चाट का स्वाद चखती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत भूमि पेडनेकर के गोलगप्पा खाने से होती है. इसके बाद वह चाट का स्वाद चखती नजर आती हैं. भूमि पेडनेकर का कहना है कि दिल्ली की चाट में उनका दिल बसता है.
वीडियो देख फैन्स के भी मुंह में आया पानी
फैन्स के बीच भूमि पेडनेकर का यह वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है. हालांकि, चाट खाते हुए का यह वीडियो पोस्ट करना भूमि पेडनेकर पर भारी भी पड़ता नजर आया. वह ट्रोल्स के निशाने पर आईं. एक यूजर ने लिखा, "गोलगप्पा बन जाओगी फिर से, दीदी." एक और यूजर ने लिखा, "खाते हुए पाउट फेस क्यों बना रही हो. नकली लग रही हो आप."
जानकारी के लिए बता दें कि भूमि पेडनेकर ने अपने करियर की शुरुआत एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'दम लगाकर हइशा' से की थी. इस फिल्म में वह काफी चबी नजर आई थीं. यूजर्स ने उनका यही रूप याद करते हुए इस तरह के कॉमेंट्स किए. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले भूमि पेडनेकर यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती थीं. भूमि पेडनेकर, शाहरुख खान और सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं.
ब्राउन बिकिनी में भूमि पेडनेकर, टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही भूमि पेडनेकर फिल्म 'बधाई दो' में राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. यह फिल्म लैवेंडर मैरिज पर आधारित थी. फिल्म की काफी चर्चा भी हुई. थिएटर्स में रिलीज होने के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई. क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की सराहना की थी. इसके अलावा भूमि पेडनेकर के पास आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षाबंधन' है, जिसमें वह अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इससे पहले दोनों 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में साथ दिखाई दिए थे. भूमि पेडनेकर, वरुण धवन संग फिल्म 'मिस्टर लेले' में भी नजर आएंगी.