बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर ने फिल्म दम लगा के हईशा में एक ओवर वेट लेकिन आत्मविश्वास से भरपूर लड़की संध्या के किरदार में अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ बॉलीवुड में धमाका कर दिया था. एक खास विषय पर आधारित इस शानदार फिल्म को सात साल पूरे हो चुके हैं. इसी के साथ भूमि ने भी बॉलीवुड में सात साल का सफर पूर कर लिया है. इस मौके पर भूमि ने एक एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में बेहतरीन मौका उपलब्ध कराने का श्रेय निर्देशक शरत कटारिया को दिया.
फिल्म के लिए टीम को दिया धन्यवाद
भूमि कहती हैं, “दम लगा के हईशा मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण क्षण था. अगर पीछे मुड़कर देखूं, तो मुझे लगता है कि अपनी पहली फिल्म के रूप में इस फिल्म का मिलना मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण था, क्योंकि महिलाओं को सही तरीके से पेश करने वाली अग्रसोची फिल्मों का मिलना काफी मुश्किल होता है. दम लगा के हईशा फिल्म तो शरीर की सकारात्मकता के बारे में साहसिक बयान दे रही थी. भूमि आगे कहती हैं कि इस तरह की फिल्में रोज-रोज नहीं बनती हैं. महिलाओं को सिनेमा में पेश करने के लिहाज से अब यह एक उदाहरण बन चुकी है. इस खूबसूरत भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं मनीष शर्मा, शरत कटारिया, आदित्य चोपड़ा के साथ ही पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं.'
भूमि का कहना है कि वह हमेशा अपनी पसंद की फिल्मों के माध्यम से सिनेमा में नारीवाद को फिर से परिभाषित करना चाहती थीं. इस मूवी की सफलता से उन्हें यह समझ में आ गया कि लोग महिलाओं को पर्दे पर देखना चाहते हैं. वे कहती हैं, "दम लगा के हईशा से मुझे एक एक्टर और परफॉर्मर के साथ-साथ एक ऐसी महिला के रूप में पहचान मिली, जो अपने काम के जरिए फेमिनिज़्म को नई परिभाषा देने की कोशिश कर रही थी. मैं हमेशा से अव्वल दर्जे के सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती थी, और समाज में लड़की को देखने के नज़रिए में बदलाव लाने वाले किरदारों को पर्दे पर निभाना चाहती थी, और यही तो मेरे एक्टर बनने का मकसद है."
Mrunal Thakur को ट्रोल्स ने किया बॉडी शेम, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भूमि के पास है ये बड़ी फिल्में
भूमि आगे कहती हैं- यह मेरे जीवन की सबसे खास फिल्म है और मैं इसकी एहसानमंद हूं क्योंकि इस फिल्म ने मुझे बताया कि सपने भी भाग्य बनाते हैं. इस वक्त भूमि के पास बड़ी फिल्मों की कतार है, जिसमें अनुभव सिन्हा की भीड़, अजय बहल की द लेडी किलर, शशांक खेतान की गोविंदा नाम मेरा, अक्षय कुमार अभिनीत रक्षा बंधन, सुधीर मिश्रा की अफवाह और गौरी खान द्वारा निर्मित भक्षक शामिल हैं.