scorecardresearch
 

Badhaai Do में लेस्बियन रोल करने से पहले Bhumi Pednekar को हुई मुश्किल? कही ये बात

'बधाई दो' में भूमि पेडनेकर और चुम दरांग साथ नजर आएंगी जो एक-दूसरे के प्यार में डुबी दिखाई देंगी. फिल्म में लीड रोल में राजकुमार राव भी हैं. फिल्म के ट्रेलर ने लैवेंडर मैरिज के कॉन्सेप्ट को दिखाया था.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 फरवरी को रिलीज हो रही 'बधाई दो'
  • राजकुमार संग बनी है भूमि का जोड़ी
  • फिल्म में दिखाया लैवेंडर मैरिज का मतलब

बॉलीवुड एक्टर भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भूमि इस बार राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक लेस्बियन महिला का किरदार निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि उनके मन में इस कैरेक्टर को निभाने के लिए दूसरा कोई विचार आया या उन्हें यह लगा कि यह किरदार वह नहीं निभा पाएंगी, इसपर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की. साथ ही बताया कि फिल्म दर्शकों को आखिर क्या मैसेज देगी.

Advertisement

भूमि ने की किरदार पर खुलकर बात
'बधाई दो' में भूमि पेडनेकर और चुम दरांग साथ नजर आएंगी जो एक-दूसरे के प्यार में डुबी दिखाई देंगी. फिल्म में लीड रोल में राजकुमार राव भी हैं. फिल्म के ट्रेलर ने लैवेंडर मैरिज के कॉन्सेप्ट को दिखाया था. इसका मतलब होता है कि महिला और पुरुष शादी तो करते हैं, लेकिन समाज से अपनी होमोसेक्शुएलिटी छिपाने के लिए. इंडिया टुडे संग बातचीत में भूमि पेडनेकर ने अपने लेस्बियन रोल को लेकर खुलकर बात की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

भूमि का कहना था कि जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने इसके लिए हां करने में कोई दूसरा विचार नहीं लिया. उनके मन में कोई डाउट नहीं आया. भूमि ने कहा, "हां, यह मेरी सेक्शुअल प्रेफ्रेंस नहीं थी, लेकिन क्या इसी के बलबूते पर मैं अपने करियर का हर निर्णय लूंगी? नहीं. यह फिल्म लोगों को यही मैसेज देती नजर आएगी. मैं एक एक्टर हूं और किरदार निभाना मेरा काम है. मुझे लगता है कि अगर आपके अंदर टैलेंट है तो उसके दम पर आप खुद को साबित कर सकते हैं. मैं एक ऐसी इंसान रही हूं, जिसने मेहनत की है और यहां तक पहुंची है."

Advertisement

ब्राउन बिकिनी में भूमि पेडनेकर, टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो

बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फइल्में दर्शकों को अच्छा मैसेज देती नजर आ रही हैं, इसपर भूमि का सोचना है कि नहीं, ऐसा नहीं है. मुझे लगता है कि आज हमारी इंडस्ट्री काफी पैन इंडिया बन चुकी है. हमारे पास कई हिंदी फिल्में हैं जो ब्लॉकबस्टर हिट हुई हैं, वह भी साउथ में, तब यह सवाल किसी के जहन में नहीं आया. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों को इस तरह क्रेडिट न देना गलत बात है. हर साल हम कई फिल्में लेकर आते हैं, पैन इंडिया लेवल के हमारे पास स्टार्स हैं. हम हिंदी फिल्म के कई एक्टर्स साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं और इसका मतलब है कि आर्ट एक है. कुछ भी अलग नहीं.  

 

Advertisement
Advertisement